Bihar Politics: 'नीतीश के सामने सरेंडर नहीं करना चाहिए'- BJP कोर ग्रुप की बैठक में बोले सम्राट चौधरी
Bihar Political Crisis: बिहार में सियासी संग्राम जारी है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आरजेडी का साथ छोड़ एक बार फिर से बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं. इन अटकलों के बीच पटना से लेकर दिल्ली तक सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है. बीजेपी से लेकर जेडीयू और आरजेडी तक बैठकों का दौर जारी है. पटना में शनिवार (27 जनवरी) हुई आरजेडी की बैठक में तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने गठबंधन धर्म निभाया और नीतीश कुमार का हमेशा सम्मान किया. वहीं, आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ने अपने पार्टी के विधायकों से कहा है कि वे अगले तीन दिन तक राजधानी पटना में ही रहें. बिहार की राजनीतिक स्थिति पर बोलते हुए बीजेपी नेता रेणु देवी ने कहा कि मैं संगठन के लिए काम करती हूं और संगठन के अलावा मुझे और कुछ नहीं पता.


























