Bihar Politics: Jan Suraaj काटेगी वोट या बनेगी किंग मेकर, उपाध्यक्ष ने बता दिया पार्टी का प्लान | ABP NEWS
Hindi News: प्रयागराज जहां महाकुंभ को विदाई दे रहा है, वहीं बिहार की राजधानी पटना में राजनीतिक गतिविधियां तेज़ हैं...आज सुबह जब मैं प्रयागराज से कुंभ की कवरेज कर रही थी, उसी समय अचानक ये ख़बर आई कि बिहार में कैबिनेट का विस्तार होने वाला है...ये ख़बर हैरान करने वाली थी क्योंकि किसी को भी इसकी भनक नहीं लगी...दो दिन पहले पीएम ने भागलपुर की रैली में नीतीश कुमार को बिहार का लाडला मुख्यमंत्री बताया था...कल पटना में जेपी नड्डा ने नीतीश कुमार से मुलाक़ात की थी...लेकिन कैबिनेट विस्तार की बात सामने नहीं आई थी...कैबिनेट में 6 सीट खाली थी लेकिन लंबे समय से इसे भरने की कवायद नहीं की गई थी...और आज अचानक 7 मंत्रियों के शपथ लेने की ख़बर आई...उससे भी ज़्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि सातों मंत्री बीजेपी के हैं...जेडीयू कोटे से किसी भी मंत्री को शपथ नहीं दिलाई गई...कैबिनेट विस्तार में सामाजिक समीकरणों का भी पूरा ख्याल रखा गया है.



























