एक्सप्लोरर
Bihar Law and Order: बिहार में Crime का तांडव, BJP नेता की हत्या से सियासत गर्म!
बिहार में पिछले 36 घंटे में अपराध की कई घटनाएं सामने आई हैं। आरा में शराब तस्करों ने उत्पाद विभाग की टीम पर हमला किया। ऐसा प्रतीत होता है कि शूटर गली-गली तमंचा लेकर घूम रहे हैं। बिहार में आम जनता और विपक्ष दोनों ही अपराधियों से परेशान होकर सरकार से सवाल पूछ रहे हैं। आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। नालंदा से आए एक वीडियो में एक बदमाश रात में बंदूक लिए बेखौफ घूमता दिख रहा है, जिसने लोगों को डरा दिया। बिहार की राजधानी पटना में अज्ञात बदमाशों ने BJP नेता सुरेंद्र कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। सुरेंद्र कुमार अपने खेत से लौट रहे थे तभी उन्हें गोली मारी गई और इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इन घटनाओं के बाद आरोप लग रहे हैं कि बिहार में 'Jungle Raj Part 2' लौट आया है और पुलिस अपराध पर लगाम लगाने में नाकाम है। चुनाव से ठीक पहले इन घटनाओं से बिहार की सियासत भी गर्म हो गई है। विपक्ष लगातार बढ़ते अपराध के लिए सरकार को घेर रहा है। सरकार बैकफुट पर है और दावा कर रही है कि बिहार में संगठित अपराध नहीं है और हाल की हत्याएं आपसी रंजिश में हुई हैं। सरकार का कहना है, "बिहार में सुशासन है, कोई ऑर्गेनाइजेशन क्राइम नहीं। अबे क्या की कुछ विरोधी को सिर्फ ये लगता है कहीं घटना घटी? घटना का कारण भी जानो।" हाल की घटनाओं को देखकर इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि बिहार में क्राइम का ग्राफ बढ़ता दिख रहा है।
न्यूज़
BJP State President: BJP में खुश की लहर... Pankaj Chaudhary होंगे BJP UP के नए सारथी
BJP State Chief: Pankaj की बढ़ी टेंशन..BJP अध्यक्ष के नए नाम पर CM योगी ने क्यों नहीं जताई सहमति?
BJP State President: UP BJP अध्यक्ष बनने के बाद Pankaj को इन चुनौतियों का सामना करना होगा
Lionel Messi in India: फैंस पर चढ़ा Messi का फीवर, एक-एक कर लोगों ने ली सेल्फी
Jaipur News: बड़ी दुकान... फीके पकवान, हलवा खाकर दर्जनों पुलिसकर्मी ICU में भर्ती | Rajasthan News
और देखें


























