Bihar Exit Poll 2025: 150 पत्रकारों ने बता दिया असली Exit Poll
अभी से करीब 40 घंटे बाद बिहार चुनाव के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे, ईवीएम में वोटों की गिनती शुरू होगी और पता लगना शुरू हो जाएगा कि किसकी किस्मत खुलने वाली है और किसकी किस्मत पर फिलहाल ताला लगने वाला है। एबीपी न्यूज ने कल आपको 11 सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल दिखाए, ज्यादातर एजेंसियों का मानना है कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है। एक एजेंसी का एग्जिट पोल के मुताबिक महागठबंधन की सरकार बहुमत के साथ बन सकती है। एग्जिट पोल जिनके पक्ष में है वो बता रहे हैं कि उनके नंबर एग्जिट पोल के अनुमान से भी ज्यादा आएंगे, एग्जिट पोल जिनके खिलाफ है उनका मानना है कि एक्जैक्ट पोल के नतीजे इससे अलग होंगे। हम आपको ग्राउंड जीरो पर मौजूद बिहार में 38 जिलों के पत्रकारों का एग्जिट पोल दिखाएंगे उससे पहले आप देखिए नतीजे से पहले दावों का ये दंगल कैसे चल रहा है।

























