एक्सप्लोरर
Bihar Development Projects: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोले, 'आने वाले पांच वर्षों में 1,00,00,000 नौकरियां दी जाएंगी।'
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि पिछली सरकारों के दौरान बिहार की कोई सुध नहीं ली गई थी. उन्होंने बताया कि 2005 से पहले बिहार का बुरा हाल था और कोई काम नहीं होता था, जबकि आरजेडी सरकार में बिजली भी नहीं आती थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए के राज में बिहार का कायाकल्प हुआ है और अब यह तेजी से विकास के पथ पर है. उन्होंने घोषणा की कि अगले पांच वर्षों में 1,00,00,000 युवाओं को नौकरी दी जाएगी. अब तक 10,00,000 सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं. सरकार ने बिहार में 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने का भी ऐलान किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि हर मोड़ पर प्रधानमंत्री बिहार के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी में 7196 करोड़ रुपये की सड़क, रेल, मत्स्य, ग्रामीण विकास और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी क्षेत्रों से जुड़ी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है. इनमें दरभंगा-नरकटियागंज रेलखंड का दोहरीकरण, पाटलीपुत्र में वंदे भारत मेंटेनेंस इंफ्रास्ट्रक्चर, और चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ शामिल है. पटना और दरभंगा में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स का भी उद्घाटन किया गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 40,000 लाभार्थियों को 162 करोड़ रुपये की किस्त जारी की गई और 12,000 लाभार्थी अपने घरों में गृह प्रवेश कर रहे हैं. दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत 61,500 स्वयं सहायता समूहों को 400 करोड़ रुपये की सामुदायिक पूंजी का वितरण किया गया है.
न्यूज़
Mumbai BMC Election Results 2026: BMC में टीम बीजेपी बहुमत के पार..स्ट्राइक रेट सबसे हाई | NCP | UBT
Maharashtra BMC Municipal Election Poll Results : मुंबई BJP दफ्तर में फडणवीस के स्वागत की तैयारी
Maharashtra BMC Municipal Election Poll Results : बोली BJP, नकारात्मक राजनीति करने वालों की हार हुई | Mumbai
Maharashtra BMC Municipal Election Poll Results : बोली BJP, नकारात्मक राजनीति करने वालों की हार हुई
Maharashtra BMC Municipal Election Poll Results : शिवसेना का मुंबई में सूपड़ा साफ !
और देखें

























