Bengaluru Stampede: RCB के Marketing Head Nikhil Sosale गिरफ्तार, 11 मौतों का जिम्मेदार कौन?
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB की IPL जीत के जश्न के दौरान मची भगदड़ के बाद राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है; BJP कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार का इस्तीफा मांग रही है, जबकि Congress ने भी पहलवानों के मुद्दे और विदेश नीति की विफलताओं को लेकर BJP नेताओं के इस्तीफे की मांग की है। इस बीच, उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने BJP और JDS पर आरोप लगाया कि, "They are trying to do politics on the death body. We don’t want to do politics?" कर्नाटक सरकार ने कार्रवाई करते हुए RCB के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन 11 मौतों के इस हादसे का असली गुनहगार कौन है, यह सवाल बना हुआ है।

























