Ahmedbad Plane Crash के बाद Kedarnath में हुए Helicopter Crash, बार-बार क्रैश क्यों हो रहे विमान?
अहमदाबाद में हुए प्लेन हादसे की जांच जोरशोर से जारी है...जहां ये पता लगाने की कोशिश हो रही है कि इस हादसे के पीछे की वजह क्या है..इसके साथ ही लोगों के शवों की शिनाख्त के लिए DNA रिपोर्ट भी आनी शुरू हो गई हैं... अहमदाबाद विमान हादसे का वो भयानक मंजर हर हिंदुस्तानी की आंखों के सामने है। ये हादसा कैसे हुआ, हादसे की क्या वजह रही इन सवालों के जवाब अब तक नहीं मिल पाएं... पीड़ित परिवारों के साथ देश के करोड़ लोग इन सवालों का जवाब जानना चाहते हैं... गुरुवार दोपहर को जब प्लेन क्रैश हुआ तो घटना का वीडियो एक छात्र के मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। हादसे का वीडियो सामने आया तो कई लोगों के मन में ये सवाल उठने लगा कि जब प्लेन पलक झपकते क्रैश हुआ तो इतनी जल्दी इस हादसे का वीडियो किसी ने फोन पर कैसे रिकॉर्ड कर लिया।

























