Sandeep Chaudhary: 'पीएम मोदी ईश्वर का अवतार है' Abhay Dubey का चौंकाने वाला बयान? PM Modi
मोदी चले करने ध्यान...शुरू हो गया सियासी घमासान. मोदी के कन्याकुमारी दौरे पर सियासत उफान पर हैं... विपक्ष मोदी के दौरे और इसके कवरेज पर सवाल उठा रहा है... दिल्ली से लेकर यूपी, बिहार, बंगाल हर जगह मोदी के इस दौरे की चर्चा है... विपक्ष को डर सता रहा है कि चुनाव प्रचार के खत्म होने के बाद मोदी का ध्यान बीजेपी को फायदा पहुंचा सकती है... कांग्रेस ने इसके लिए इलेक्शन कमीशन का भी दरवाजा खटखटाया है.... ..2019 में केदारनाथ और इस बार कन्याकुमारी में मोदी ध्यान लगाने वाले हैं...कहते हैं कि इस जगह का स्वामी विवेकानंद के जीवन में उतना ही महत्व है... जितना गौतम बुद्ध के जीवन में सारनाथ का था.... अब इसी तीर्थ स्थल पर प्रधानमंत्री मोदी ना सिर्फ साधना करेंगे बल्कि विकसित भारत का जो सपना उन्होंने देखा है... उसे भी साकार करेंगे...


























