इश्क में टूटीं 12 हड्डियां !
फरीदाबाद में एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी को पहले घर बुलवाया...फिर अपने रिश्तेदारों से इतना पिटवाया कि प्रेमी के शरीर की 13 हड्डियां टूट गईं... प्रेमी की हालात गंभीर है और वो 17 दिनों से अस्पताल में भर्ती है...दोनों हाथों पर प्लास्टर है... दोनों पैरों पर प्लास्टर है... न उठ सकता है ना ठीक से बैठ सकता है... इस शख्स का नाम गुलशन बजरंगी है... इसकी य़े हालात इसी की प्रेमिका गुंजन ने की है...जिसके साथ ये पिछले 7 सालों से रह रहा था... लेकिन जब प्रेमिका ने शादी के लिए दबाव डाला तो गुलशन रिश्ते से पीछे हटने लगा... जिसके बाद गंजन ने गुलशन को अपने घर बुलवाकर अपने भाई और रिश्तेदारों से इतना पिटवाया कि गुलशन को 13 फ्रैक्चर आए...फरीदाबाद में एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी को पहले घर बुलवाया...फिर अपने रिश्तेदारों से इतना पिटवाया कि प्रेमी के शरीर की 13 हड्डियां टूट गईं... प्रेमी की हालात गंभीर है और वो 17 दिनों से अस्पताल में भर्ती है...दोनों हाथों पर प्लास्टर है... दोनों पैरों पर प्लास्टर है... न उठ सकता है ना ठीक से बैठ सकता है... इस शख्स का नाम गुलशन बजरंगी है... इसकी य़े हालात इसी की प्रेमिका गुंजन ने की है...जिसके साथ ये पिछले 7 सालों से रह रहा था... लेकिन जब प्रेमिका ने शादी के लिए दबाव डाला तो गुलशन रिश्ते से पीछे हटने लगा... जिसके बाद गंजन ने गुलशन को अपने घर बुलवाकर अपने भाई और रिश्तेदारों से इतना पिटवाया कि गुलशन को 13 फ्रैक्चर आए...


























