दुनिया की सबसे महंगी चाय कौन सी है? | tea | most expensive tea in the world | Health Live
पूरी दुनिया में चाय पीने वालों की संख्या काफी ज्यादा है. यह सिर्फ एक मामूली ड्रिंक नहीं बल्कि एक बूस्टर की तरह काम करती है. भारत से लेकर जापान तक तो वहीं चीन से लेकर तुर्की तक हर कोई चाय के शौकीन होते हैं. चाय के कई लग्जरी ब्रांड ऐसे होते हैं जो खास तरह से तैयार किए जाते हैं. इनकी खेती बेहद ही सावधानी से की जाती है. और जब यह मार्केट में आती है तो इसकी कीमत आसमान छूती है. दुनिया की सबसे महंगी चाय चीन में पैदा की जाती है. इस चाय का नाम है दा-होंग- पाओ-टी यह चाय चीन के फुजियान प्रांत के पहारों में उगाई जाती है. यह दुनिया की सबसे महंगी चाय है. यह इतनी ज्यादा कीमती है कि इसे राष्ट्रीय खजाना घोषित किया जा चुका है.

























