Honey Singh vs Badshah के कारण Depression में क्यों हैं Rappers? क्यों की Insta Profile Delete? Girik Aman
मशहूर Punjabi singer,Girik Aman ने हमारे साथ एक खास बातचीत की जिसमे उन्होंने Rappers के बीच हुई controversies की असली वजह बताई और अपनी life से जुड़े और कई interesting किस्से भी share किये. उन्होंने बताया कि singers और Rappers के बीच की rivalry को Honey Singh नें शुरू नहीं किया था , Girik ने बताया कि उस वक्त Honey Singh बहुत bad phase से गुजर रहे थे जिसके बाद दुसरे Rappers ने उनको poke करना start किया ,जो सही नहीं था. उन्होंने यह भी कहा कि Badshah ने reality show में Honey Singh के comeback पर joke बनाया जो सही नहीं था. Girik Aman का कहना था कि Badshah को Honey के लिए thankful होना चाहिए क्यूंकि वह Honey singh की place पर रहकर ही इतना आगे तक पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि Badshah ने अपने instagram account से सारी posts भी इसीलिए delete की क्योंकि उन्हें controvery के चलते public से बहुत hate मिल रहा था.
























