Panchayat 3 के Director ने Next Season को लेकर दिया बड़ा Update, क्यों TVF के Show में की थी Acting?
Panchayat 3 Amazon Prime Video पर Release हो चुकी है और अगर हम Cast के बारे में बात करें तो Series में हम Jitendra Kumar को Sachiv Ji के रूप में, Raghuveer Yadav को प्रधान पति के रूप में, Neena Gupta को प्रधान, Faisal Malik को Prahlad Cha और Asif Khan को Phoolera के दामाद जी के रूप में देख सकते हैं.. Series में सभी ने अपने Role को बखूबी निभाया है और सभी के काम को बहुत पसंद भी किया गया है,Series को Direct Deepak Kumar Mishra ने किया है.. और Director के साथ हुई इस खास बातचीत में उन्होंने बताया कि कैसे इस Series Natural Light में Shoot किया गया.. Director ने अपने Show Permanent Roommate 1 के बारे में भी बात कि और बताया कैसे Acting से वो Direction और Filmmaking की Line में आए..
























