Krushna Abhishek ने मामा Govinda से 7 साल बाद Kapil Sharma Show पर मांगी माफी.
Comedy की दुनिया में मशहूर The Great Indian Kapil Show पर हाल ही में एक ऐतिहासिक पल देखने को मिला जहा बड़े लंबे समय से चल रही Govinda और Krushna Abhishek ने 7 साल बाद अपनी लड़ाई को खत्म किया, दोनों ने Kapil Sharma Show में एक-दूसरे को गले लगाकर अपने रिश्तों को फिर से शुरू किया, यह समझौता तब और खास हो गया जब Krushna की पत्नी Kashmera Shah ने Govinda के पैर में चोट लगने पर उनसे मिलने का फैसला किया था, आपको बता दे कि इस लड़ाई की शुरुआत Krushna के एक डायलॉग पर नाराज होने से हुई थी, पर Govinda की पत्नी Sunita ने कहा था कि Krushna केवल अपने काम के लिए ऐसा कर रहा हैं और उसे रोकना सही नही होगा, जिसके बाद अब Krushna ने अपने मामा Govinda से माफी मांगते हुए कहा की वो अपनी मामी Sunita से बहुत प्यार करते है.


























