Dia Mirza Wedding: दूसरी बार दुल्हन के लिबास में दिखीं Dia Mirza, Pre-Wedding की तस्वीरें आईं सामने
अभिनेत्री दीया मिर्जा एक बार फिर से शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. दीया मिर्जा आज एक समारोह में व्यवसायी वैभव रेखी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. बता दें कि वैभव रेखी पेशे से एक बिजनेसमैन हैं और दीया व वैभव कुछ अर्से से एक दोस्त के तौर पर एक-दूसरे को जानते रहे हैं. विवेक मुम्बई के पाली हिल इलाके में रहते हैं.
इससे पहले दीया मिर्जा ने साहिल संगा नामक शख्स से 2014 में शादी की थी जिनके साथ मिलकर वे एक प्रोडक्शन हाउस भी चलाती थीं. दोनों की शादी 5 साल तक चली. लेकिन 2019 में दीया मिर्जा ने सोशल मीडिया में डाले गये एक पोस्ट के जरिए दुनिया को बताया था कि किन्हीं कारणों से अब साहिल और उनमें अलगाव हो गया है और अब वे इस रिश्ते से आगे निकल चुकी हैं.
























