US Fed की Rate Cut का India पर असर: Gold से लेकर FPI तक बढ़ेगा उत्साह!| Paisa Live
अमेरिकी Federal Reserve ने 2025 की पहली ब्याज दर कटौती करते हुए Fed Fund Rate को 0.25% घटाकर 4–4.25% के दायरे में कर दिया है। इस कदम से भारतीय बाजार में बड़ा बदलाव देखा जा सकता है। US में Mixed Inflation Data, Cooling Job Market और कमजोर Dollar के बीच यह कटौती हुई है। अब निवेशकों की नजर Fed Chair Jerome Powell के अगले संकेतों पर टिकी है, जहां भविष्य में और तेज़ कटौती की संभावना जताई जा रही है। India के लिए ये फायदेमंद साबित हो सकता है। इससे Foreign Portfolio Investors (FPIs) भारत की ओर आकर्षित होंगे, जिससे शेयर बाजार में Positive Sentiments लौटेंगे। साथ ही Gold में भी तेजी की उम्मीद है क्योंकि दरें घटने पर निवेशक सुरक्षित विकल्पों की ओर रुख करते हैं। Trump के बयान के बाद बाजार में Rate Cut की संभावना लगभग तय मानी जा रही थी। अब RBI भी Repo Rate में कटौती कर सकती है, जिससे लोन और सस्ते हो सकते हैं।

























