घर बैठे पांच मिनट में पासपोर्ट के लिए ऐसे करें आवेदन, नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर
Online Passport Applying Process: अगर आपने अब तक नहीं बनवाया है पासपोर्ट. तो घर बैठे ही आसानी से कर सकते हैं अप्लाई. नहीं जाना होगा कहीं और. चलिए बताते हैं क्या होगी इसकी पूरी प्रक्रिया.

Online Passport Applying Process: भारत में रहने वाले लोगों के लिए बहुत सारे दस्तावेज जरूरी होते हैं. आए दिन इन दस्तावेजों की जरूरत लोगों को अलग-अलग कामों के लिए पड़ जाती है. इन दस्तावेजों में बात की जाए तो पैन कार्ड, वोटर कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड और पासपोर्ट जैसे दस्तावेज शामिल होते हैं. हर एक दस्तावेज अपने आप में अलग काम के लिए इस्तेमाल किया जाता है. जिस तरह पैन कार्ड इनकम टैक्स और बैंकिंग के लिए होता है.
उसी तरह अगर आपको विदेश की यात्रा करनी है. तो उसके लिए आपके पास पासपोर्ट होना जरूरी है. बिना पासपोर्ट के आप विदेश की यात्रा नहीं कर पाएंगे. अगर आपने अब तक नहीं बनवाया है पासपोर्ट. तो घर बैठे ही आसानी से कर सकते हैं पासपोर्ट के लिए अप्लाई. नहीं जाना होगा कहीं और. चलिए बताते हैं क्या होगी इसकी पूरी प्रक्रिया.
इस तरह ऑनलाइन करें पासपोर्ट के लिए अप्लाई
आप घर बैठे ही पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको पासपोर्ट सेवा की ऑफिशियल वेबसाइट https://passportindia.gov.in जाना होगा. इसके बाद आपको वहां 'New User/Register Now' पर क्लिक करना होगा. फिर आपको अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भर के रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करना होगा. इसके बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ पोर्टल पर लॉगिन करना होगा.
लॉगिन करने के बाद आपको 'Apply for fresh Passport' का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको उसमें अपना नाम एड्रेस और बाकी की जो मांगी गई जानकारी है वह दर्ज करनी होगी. और सबमिट पर क्लिक कर देना. इसके बाद आपको 'Pay and Schedule Appointment' का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करके आप अपने नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र में अपने अपॉइंटमेंट की तारीख तय कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: बेटी की शादी में योगी सरकार करेगी एक लाख का कन्यादान, जानें कौन उठा सकता है लाभ?
इतनी करनी होगी पेमेंट
अपॉइंटमेंट करने के बाद आपको पेमेंट का ऑप्शन मिल जाएगा जिसमें आप नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड या फिर यूपीआई के जरिए पेमेंट कर सकते हैं. अगर आप नॉर्मल पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर रहे हैं. तो आपको 1500 रुपये तक की फीस चुकानी होगी. वहीं तत्काल पासपोर्ट के लिए आपको एक्स्ट्रा पैसे देने पड़ेंगे. पेमेंट कंप्लीट करने के बाद आपको एक रसीद मिलेगी उसे डाउनलोड कर लेना होगा.
यह भी पढ़ें: इस राज्य में नहीं मिलता है आयुष्मान भारत योजना का लाभ, जानें कैसे होता है मुफ्त इलाज
वेरिफिकेशन के बाद मिल जाएगा पासपोर्ट
इसके बाद आपको तय की तारीख पर पासपोर्ट सेवा केंद्र जाना होगा. वहां आपको अपने दस्तावेज साथ ले जाने होंगे. आपके द्वारा दर्ज की गई सभी जानकारी को वेरीफाई किया जाएगा. इसमें पुलिस वेरिफिकेशन भी शामिल है. वेरिफिकेशन कंप्लीट होने पर आपके रजिस्टर्ड ऐड्रेस पर पासपोर्ट डिलीवर कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: दिल्ली नहीं इस राज्य में मिल रही है सबसे सस्ती बिजली, महज इतने रुपये का आता है बिल