दिल्ली नहीं इस राज्य में मिल रही है सबसे सस्ती बिजली, महज इतने रुपये का आता है बिल
Cheapest Electricity In India: आपको बता दें दिल्ली या पंजाब में सबसे सस्ती बिजली नहीं है. बल्कि देश के इस राज्य में बिजली सबसे सस्ती मिलती है. चलिए आपको बताते हैं पूरी जानकारी.

Cheapest Electricity In India: भारत में गर्मियों का मौसम आ चुका है. और गर्मियों के मौसम में लोगों के घरों में खूब बिजली इस्तेमाल होती है. जिस वजह से उनके घरों का बिजली बिल आता है काफी बढ़कर आता है. लेकिन कुछ राज्यों में लोगों को बिजली में काफी राहत मिल जाती है. उनके बिजली बिल काफी कम आते हैं. देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों को सरकार काफी राहत देती है.
बता दें दिल्ली में 200 यूनिट तक बिजली का इस्तेमाल करने पर कोई बिल नहीं देना होता. तो वहीं पंजाब में 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाती है. लेकिन आपको बता दें दिल्ली या पंजाब में सबसे सस्ती बिजली नहीं है. बल्कि देश के इस राज्य में बिजली सबसे सस्ती मिलती है. चलिए आपको बताते हैं पूरी जानकारी.
सिक्किम में मिल रही है सबसे सस्ती बिजली
देश के लगभग सभी राज्यों में रहने वाले लोगों को बिजली बिल से चुकाने को लेकर काफी परेशानी उठानी पड़ती है. क्योंकि बिजली की कीमत काफी ज्यादा होती हैं. लेकिन कुछ राज्य ऐसे भी हैं. जहां बिजली की कीमत तुलनात्मक तौर पर बाकी राज्यों के मुकाबले काफी कम होती है. सिक्किम देश करके उन राज्यों में से एक है. सिक्किम में बिजली की एक यूनिट की कीमत 3.63 रुपये है. इसे अगर हम उत्तर प्रदेश की बिजली से तुलना करें तो फर्क साफ नजर आएगा. उत्तर प्रदेश में बिजली की एक यूनिट की कीमत 6.50 रुपये के करीब है.
यह भी पढे़ं: इस राज्य में नहीं मिलता है आयुष्मान भारत योजना का लाभ, जानें कैसे होता है मुफ्त इलाज
बिहार में भी मिलती है सस्ती बिजली
बिहार भी देश के उन राज्यों में शुमार हो गया है. जहां सस्ती बिजली मिलती है. बिहार में गांव में रहने वाले बीपीएल कार्ड धारकों को सरकार की ओर से सस्ती बिजली की सुविधा दी जाती है. बिहार में 50 यूनिट से ज्यादा बिजली खपत करने पर 7.96 रुपये प्रति यूनि चार्ज लिया जाता है. लेकिन इसमें राज्य सरकार 5.11 रुपये प्रति यूनिट अनुदान देती है. यानी बिजली उपभोक्ताओं को सिर्फ 2.85 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से ही बिजली बिल देना पड़ रहा है.
यह भी पढे़ं: नागरिकता साबित करनी है तो ये दो डॉक्यूमेंट होंगे जरूरी, नहीं तो दिल्ली पुलिस कर सकती है गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश में भी है बिजली सस्ती
हिमाचल प्रदेश में भी राज्य सरकार अपने नागरिकों को सस्ती बिजली देती है. हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से 125 मिनट फ्री बिजली दी जाती है. इसके अलावा कोई उससे ऊपर बिजली खपत करता है. तो उसे सब्सिडी देकर 4.17 रुपये प्रति यूनिट से चार्ज लिया जाता है. तो वहीं 300 से ज्यादा यूनिट बिजली खपत करने पर 5.22 रुपये प्रति यूनिट शुल्क लिया जाता है.
यह भी पढे़ं: पाकिस्तान जिंदाबाद से लेकर झंडा फहराने तक, ऐसा करते ही तुरंत गिरफ्तार हो सकते हैं आप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















