EPF में ई-नामांकन क्यों है जरूरी, जानें इससे क्या-क्या मिलते हैं फायदे?
EPF (Employees Provident Fund) रिटायरमेंट सेविंग स्कीम है, जिसमें कर्मचारियों की सैलरी से काटकर उनके भविष्य के लिए सुरक्षित रखा जाता है. इसमें कर्मचारी और एम्प्लॉयर दोनों निर्धारित राशि जमा करते हैं.

कर्मचारी भविष्य निधि कर्मचारियों के लिए पॉपुलर रिटायरमेंट सेविंग स्कीम है. इसमें कर्मचारी और एम्प्लॉयर (वह व्यक्ति या संस्था है जो किसी व्यक्ति को काम पर रखता है और उन्हें वेतन या मजदूरी देता है) दोनों मिलकर योगदान देते हैं. हर महीने आपकी सैलरी से कुछ अमाउंट कटकर इस फंड में जमा होता है, और इसपर ब्याज भी मिलता है. रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों के लिए उनका एक सहारा होता है, जिसको वे अपनी जरूरत के हिसाब से यूज करते हैं. EPF की खास बात यह होती है कि रिटायरमेंट के समय एकमुश्त राशि मिल जाती है और यदि कर्मचारी की मौत हो जाती है तो उसने जिस इंसान को इसमें नॉमिनी बनाया होगा, उस व्यक्ति को पूरी राशि मिल जाती है. आइए आपको बताते हैं कि EPF में ई-नामांकन कराना जरूरी क्यों है और इससे क्या फायदा मिलता है?
ई-नामांकन क्यों जरूरी?
अगर आप EPF में ई-नामांकन कराते हैं तो आपको EPF से जुड़ी सारी सुविधाओं का फायदा उठाने में काफी आसानी होती है. अगर आपके साथ किसी तरह की दुर्घटना होती है और उसमें आपकी मौत हो जाती है तो आपका पीएफ और पेंशन का पैसा सीधे नॉमिनी को मिलता है. वहीं, ऑनलाइन आसान क्लेम के जरिए बिना किसी परेशानी या ऑफिस जाए तुरंत मदद मिलती है. पेंशन का लाभ लेने वाले नॉमिनी को पेंशन लेने के लिए बार-बार प्रमाण पत्र दिखाने की जरूरत नहीं होती है. आपने जिस व्यक्ति को नॉमिनी बनाया है, उसको सुरक्षित और बिना परेशानी के सारी सुविधाओं का फायदा दिया जाता है. अगर आप चाहते हैं कि भविष्य में आपने जिस व्यक्ति को नामांकित किया है, उसके कोई दिक्कत न हो तो EPF में ई-नामांकन करना आपके लिए काफी जरूरी है. इसके लिए आप LabourMinistry की बेवसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
EPFO पोर्टल के जरिए ई-नामांकन कैसे करें?
नामांकन करने के लिए आपको EPFO Member e-Sewa पोर्टल पर जाना होगा. वहां से आपको UAN और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा. इसके बाद ई-नामांकन के लिए ‘Manage’ टैब में जाकर ‘E-Nomination’ पर क्लिक करें. ‘Enter New Nomination’ पर जाएं और परिवार की जानकारी दें. यहां से Yes/No चुनें. इसके बाद आपको नॉमिनी की जानकारी, फोटो अपलोड करें और सेव करें. शेयर प्रतिशत डालें और EPF नॉमिनेशन सेव करें.‘Pending Nomination’ में जाकर e-Sign करें. आखिरी में आपको आधार वर्चुअल ID डालकर OTP से पुष्टि करना होता है. आप इसमें एक से अधिक नॉमिनी को जोड़ सकते हैं और उनका हिस्सा कितना होगा यह भी अलग अलग कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- अटक जाए किसान सम्मान निधि की अगली किस्त तो क्या करें? यहां जानें पूरी डिटेल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























