ट्रेन का ऑनलाइन टिकट खरीदा, लेकिन टीटी को दिखाते वक्त फोन हो गया बंद! क्या आपको बिना टिकट माना जाएगा?
आप तुरंत बिना टिकट यात्री घोषित नहीं किए जाएंगे. लेकिन कुछ जरूरी शर्तें और सावधानियां हैं, जिन्हें जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है अगर आप भी ई-टिकट लेकर सफर करते हैं तो.

कई बार सफर की जल्दबाजी और ट्रेन पकड़ने के चक्कर में या तो लोग फोन को चार्ज करना भूल जाते हैं या फिर चार्जर को ही घर छोड़ आते हैं और फिर जिस फोन में टिकट बुक किया होता है वही बंद हो जाता है. ऐसे में टीटी आपके साथ क्या कर सकता है और क्या नहीं, आइए आपको सविस्तार बताते हैं. अगर आपने ट्रेन का टिकट ऑनलाइन बुक किया है और टीटी को दिखाने से पहले ही आपका मोबाइल बंद हो गया है, तो घबराइए नहीं, आप तुरंत “बिना टिकट यात्री” घोषित नहीं किए जाएंगे. लेकिन कुछ जरूरी शर्तें और सावधानियां हैं, जिन्हें जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. यह खबर उन्हीं यात्रियों के लिए है जो ई-टिकट लेकर ट्रेन में यात्रा करते हैं और सोचते हैं कि फोन बंद होने पर क्या होगा.
फोन बंद होने पर क्या होगा?
IRCTC से बुक किया गया ई-टिकट रेलवे के रिकॉर्ड में मौजूद होता है. टीटीई यानी ट्रेन टिकट इंस्पेक्टर अपने डिवाइस से आपकी बुकिंग की जानकारी निकाल सकता है. अगर आपके पास वैध पहचान पत्र (ID Proof) है, जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर ID या ड्राइविंग लाइसेंस, तो वह आपकी पहचान और टिकट की पुष्टि कर सकता है. इस स्थिति में आपको बिना टिकट यात्री नहीं माना जाएगा. जी हां, फोन बंद होने की स्थिति में आप टीटी से कह सकते हैं कि फलां सीट मेरी है और मेरा यह नाम है जिससे टिकट बुक है. इसके बाद टीटी आपसे पहचान के लिए सबूत मांग सकता है जो कि आपके पास होना बेहद जरूरी है. जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या फिर दूसरी कोई पहचान आईडी.
अगर पास में नहीं है आईडी प्रूफ तो गड़बड़ा सकता है मामला!
अगर आपका मोबाइल बंद है और आप कोई पहचान पत्र भी नहीं दिखा पा रहे हैं, तो फिर मामला बिगड़ सकता है. इस स्थिति में टीटीई आपको बिना टिकट यात्री मान सकता है. ऐसे में आपसे जुर्माना लिया जा सकता है या फिर आपको ऑनबोर्ड ही नया टिकट लेना पड़ सकता है अगर सीट उपलब्ध हो तो. याद रहे ऑनबोर्ड टिकट आम टिकट से महंगा होता है. इसके अलावा सीट न मिलने पर आपको ट्रेन से उतारा भी जा सकता है. रेलवे का साफ नियम है कि ऑनलाइन टिकट की पुष्टि तभी मानी जाती है जब यात्री के पास पहचान पत्र हो. यानी मोबाइल बंद हो जाए तो कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन ID दिखाना अनिवार्य है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान को नई वंदे भारत की सौगात, जानें लीजिए किराया-रूट से लेकर टाइमिंग तक
Source: IOCL























