दिल्ली से महज इतने किलोमीटर दूर है विंटेज कारों का सबसे बड़ा म्यूजियम, इतने की है टिकट
Heritage Transport Museum: अगर आपको भी विंटेज कारों का शौक है. तो दिल्ली के करीब है भारत का सबसे बड़ा विंटेज कर म्यूजियम. जानें कहां है यह म्यूजियम और कितनी लगती है इस म्यूजियम को घूमने की टिकट.

Heritage Transport Museum: बहुत ऐसे लोग होते हैं. जिन्हें कारों का खूब शौक होता है. तो वहीं कुछ लोगों को खास तरह की कार पसंद होती हैं. किसी को स्पोर्ट्स कार, तो किसी को किसी और तरह की. वहीं बात की जाए तो दुनिया में भर में विंटेज कारों के भी बहुत से शौकीन रहते हैं. इनमें से बहुत अच्छी तादात में विंटेज कारों की शौकीन भारत में रहते हैं.
अगर आपको भी विंटेज कारों का शौक है. तो दिल्ली के करीब है भारत का सबसे बड़ा विंटेज कार म्यूजियम. यहां जाकर आप लुत्फ ले सकते हैं. एक से एक बेहतरीन विंटेज कार को देखने का. चलिए आपको बताते हैं. कहां पर मौजूद है विंटेज कारों का यह म्यूजियम और कितनी लगती है इस म्यूजियम को घूमने की टिकट.
दिल्ली से इतनी दूरी पर विंटेज कारों का म्यूजियम
अगर आपको विंटेज कारों को शौक है. और आप इस वीकेंड कहीं जाना चाहते हैं. तो दिल्ली के पास है भारत का सबसे बड़ा विंटेज कारों म्यूजियम. जहां जाकर आपको एक से बढ़कर एक बेहतरीन विंटेज कार देखने को मिल जाएगी. आपको बता दें यह म्यूजियम दिल्ली के बेहद करीब है.
यह भी पढे़ं: दिल्ली में बिना टिकट या कार्ड के यात्रा करने वाली महिलाएं सावधान, लग सकता है मोटा जुर्माना
अगर इसकी दूरी के बाद की जाए तो दिल्ली से 90 करीब किलोमीटर दूरी पर हरियाणा के ताऊरू में यह म्यूजियम बना हुआ है. इस यूजिंग का नाम है हेरिटेज ट्रांसपोर्ट म्यूजियम. यह भारत का विंटेज कारों का सबसे बड़ा म्यूजियम है. आप दिल्ली से बस के जरिए या खुद की कर के जरिए बड़ी आसानी से यहां पहुंच सकते हैं.
यह भी पढे़ं: हिंदू हो या मुस्लिम? अगर कोई धर्म पूछे तो कहां कर सकते हैं इसकी शिकायत, कितनी मिलती है सजा
इतनी रुपये की है टिकट
हरियाणा के ताऊरू में बने हेरिटेज ट्रांसपोर्ट म्यूजियम में विंटेज कारों का दीदार करने के लिए आपको टिकट खरीदने की जरूरत पड़ेगी. आपको बता दें इस म्यूजियम में भी टिकट है 200 रुपये प्रति व्यक्ति है. मंगलवार से रविवार तक सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक यह म्यूजियम ओपन होता है. और सोमवार के दिन यह बंद रहता है. म्यूजियम के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://www.heritagetransportmuseum.org/ पर विजिट कर सकते हैं. तो इसके अलावा आप यहां से ऑनलाइन टिकट भी खरीद सकते हैं.
यह भी पढे़ं: इस योजना में मिलती है गरीबों को पेंशन, महीने में जमा करने होते हैं सिर्फ इतने रुपये
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















