इन लोगों को सस्ता लोन दे रही है यूपी सरकार, जान लीजिए कैसे करना है आवेदन
UP Government Loan Scheme: उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश के लोगों को दिया जा रहा है सस्ता लोन. जानें किन लोगों को मिलेगा सरकार की इस योजना का फायदा और कैसे करना होगा इसके लिए आवेदन.

UP Government Loan Scheme: केंद्र सरकार देश के करोड़ों लोगों के लिए अलग-अलग तरह की योजनाएं चलाती है. सरकार की इन योजनाओं का लाभ देश के अलग-अलग लोगों को मिलता है. केंद्र सरकार के अलावा देश के अलग-अलग राज्यों की सरकारें भी अपने-अपने राज्य के नागरिकों के लिए बहुत योजनाएं चलती हैं. अलग-अलग लोगों की जरूरतों के हिसाब से सरकार यह योजनाएं लेकर आती है.
बहुत से लोगों को बहुत से कामों के लिए लोन की जरूरत होती है. और लोन बैंकों से लिया जाए तो बेहद ऊंची ब्याज दर पर मिलता है. जिस चुका पाना भी एक मुश्किल भरा काम बन जाता है. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश के लोगों को दिया जा रहा है सस्ता लोन. जानें किन लोगों को मिलेगा सरकार की इस योजना का फायदा और कैसे करना होगा इसके लिए आवेदन.
इन लोगों को मिलता है सस्ता लोन
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से राज्य के लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रहीं है. इनमें एक लोन स्कीम भी शुरू की गई है. इसी साल यूपी सरकार की ओर से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान नाम की योजना शुरू की गई है. सरकार की यह योजना उन युवा लोगों के लिए जो लोग अपना रोजगार शुरू करना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: हरिद्वार से लेकर वैष्णोदेवी तक, IRCTC चला रहा पिलग्रिम स्पेशल ट्रेनें- यहां देखें पूरी जानकारी
सरकार की ओर से युवाओं बिना किसी गारंटी और ब्याज के लोन दिया जाता है. सरकार इस योजना के तहत युवाओं को रोजगार शुरू करने के लिए 5 लाख रुपये तक का लोन देती है. जो 4 साल के लिए दिया जाता है. सरकार इस लोन पर ना तो कोई ब्याज लेती है और ना ही इस लोन को लेने के लिए किसी तरह की कोई गारंटी देनी होती है.
यह भी पढ़ें: तलाक के बाद कौन सी प्रॉपर्टी पर दावा नहीं कर सकती है पत्नी, ये है नियम
ऐसे कर सकते हैं इसके लिए आवेदन
उत्तर प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के जरिए अगर आप लोन लेना चाहते हैं. तो इसके लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए युवा उद्यमी एमएसएमई विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://msme.up.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अगर किसी युवा उद्यमी को पता नहीं है कि कौन सा बिजनेस शुरू करना है. या उस बारे में जानकारी नहीं है. तो युवाओं की मदद के लिए इस वेबसाइट पर 400 प्रोजेक्ट रिपोर्ट और तकरीबन 600 बिजनेस आइडिया भी दिए गए हैं. इनमें से किसी आइडिया पर बिजनेस शुरू किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: पासपोर्ट को लेकर बदले नियम, जीवनसाथी का नाम जोड़ने के लिए मैरिज सर्टिफिकेट की जगह लगेगा ये डॉक्यूमेंट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















