एक्सप्लोरर
तलाक के बाद कौन सी प्रॉपर्टी पर दावा नहीं कर सकती है पत्नी, ये है नियम
Wife Property Rights After Divorce: तलाक के बाद पति की किस संपत्ति पर हो सकता है पत्नी का हक. पति की कौन सी प्रॉपर्टी पर दावा कर सकती है पत्नी. चलिए बताते हैं इसे लेकर क्या हैं नियम.
जब पति और पत्नी तलाक लेते हैं. तो तलाक के बाद कानून के नियमों के मुताबिक पति को पत्नी को एलिमनी देनी होती है. कुछ मामलों में एलिमनी के तौर पर प्रॉपर्टी भी देनी पड़ जाती है. लेकिन इसे लेकर नियम तय किए गए हैं.
1/6

ई बार लोगों के मन में यह सवाल आता है. तलाक के बाद कौन सी प्रॉपर्टी पत्नी की हो सकती है. और कौन सी प्रॉपर्टी पर पत्नी अपना दावा नहीं कर सकती. चलिए आपको बताते हैं. इसके लिए क्या नियम हैं.
2/6

अगर किसी पति-पत्नी का तलाक हो जाता है. तो पत्नी अपने पति की पैतृक संपत्ति पर दवा नहीं कर सकती. जब तक कि उसे कानूनी तौर पर शामिल न किया गया हो. यानी विरासत में मिली हुई संपत्ति पर पति के जिंदा रहने तक पत्नी का कोई अधिकार नहीं होता.
Published at : 11 Apr 2025 02:18 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
आईपीएल 2026
























