अंगूठे का निशान मिटने से नहीं मिल रहा राशन तो परेशान न हों राशन कार्ड धारक, यह तरकीब दिला देगी अनाज
Ration Card Ration Rules: राशन डिपो जाके आप अगूंठा लगाकर राशन सुविधा का लाभ ले सकते हैं. अगर आपके अंगूठे का निशान मिट गया है. तो भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. इस तरीके से ले सकते हैं राशन.

Ration Card Ration Rules: भारत सरकार देश के लोगों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाती है. इन योजनाओं का फायदा देश के अलग-अलग तबकों के लोगों को होता है. सरकार लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर योजनाएं लाती है. देश में आज भी बहुत से लोग ऐसे हैं. जो दो वक्त तक का खाना नहीं हासिल कर पाते हैं. भारत सरकार ऐसे गरीब जरूरतमंदो को कम कीमत पर और मुफ्त राशन की सुविधा देती है.
नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत सरकार लोगों को राशन देती है. सरकार की इस सुविधा का लाभ लेने के लिए लोगों के पास राशन कार्ड होना जरूरी है. बिना इसके यह लाभ नहीं मिलता है. राशन लेने के लिए आप राशन डिपो जाकर अपना राशन कार्ड दिखा सकते हैं. और अगूंठा लगाकर राशन सुविधा का लाभ ले सकते हैं. अगर आपके अंगूठे का निशान मिट गया है. तो भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप फिर भी इस तरीके से राशन ले सकते हैं.
बिना अगूंठा लगाए भी मिलेगा राशन
भारत सरकार के बनाए गए नियमों के मुताबिक किसी को राशन कार्ड पर राशन सुविधा का लाभ लेना होता है. तो उसे राशन डिपो जाकर पीओएस मशीन पर अंगूठा लगाना होता है. तब जाकर उसे राशन दिया जाता है. लेकिन बहुत से राशन कार्ड धारा ऐसे होते हैं. जिनके अंगूठे का निशान मिट चुका होता है.
यह भी पढ़ें: गर्मियों में बम की तरह फट सकता है आपका फ्रिज और एसी, इन बातों का रखें खयाल
या फिर उनका अंगूठे का निशान उनके आधार कार्ड में दर्ज निशान से मैच नहीं करता है. तो ऐसे में उन लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. अगर अंगूठे का निशान मैच नहीं करता या फिर मिट चुका है. तब भी राशन कार्ड पर राशन सुविधा का लाभ जाएगा.
यह भी पढ़ें: क्या अपने प्लॉट पर भी लगा सकते हैं सूर्य घर योजना का सोलर पैनल? जानें क्या है नियम
आइरिस मशीन के जरिए मिलेगा लाभ
आपको बता दें आधार कार्ड में सिर्फ लोगों के हाथों के निशान का डाटा ही नहीं होता. बल्कि आइरिस डाटा भी होता है. अब राशन डिपो आइरिस मशीनें भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं. ताकि जिन लोगों के अंगूठे का निशान मैच नहीं करता है. या जिन लोगों के अंगूठे का निशान मिट चुका है. वह लोग आइरिस स्कैन के जरिए राशन सुविधा का लाभ ले सकें. उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में अब आइरिस मशीन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. ताकि लोगों का राशन सुविधा से वंचित न रहना पड़े.
यह भी पढ़ें: ट्रेन में थर्ड एसी से भी सस्ता होता है इस एयरकंडीशंड स्लीपर कोच का किराया, जानें इसमें सीट कैसे करते हैं बुक?
Source: IOCL






















