इस राज्य के कई लोगों के बिजली बिल होंगे जीरो, सरकार ने किया बड़ा ऐलान
100 Units Free Electricity: बिहार में इस योजना के तहत कई लोगों के बिजली बिल जीरो हो जाएंगे. चलिए बताते हैं बिहार सरकार की इस योजना के बारे में और किन लोगों के बिजली बिल हो सकते हैं जीरो.

जब किसी राज्य में चुनाव शुरू होने वाले होते हैं. तो उससे पहले का समय उस राज्य के लोगों के लिए गोल्डन पीरियड बन जाता है. सरकार की ओर से लोगों के लिए इतनी योजनाएं चलाई जाती हैं. जितनी पूरे कार्यकाल में नहीं चलाई जाती. बिहार में इस साल चुनाव होने हैं. और बिहार सरकार की ओर से एक के बाद एक योजना शुरू की जा रही है.
हाल ही में बिहार सरकार ने एक नई योजना शुरू करने का ऐलान कर दिया है. इस योजना के तहत कई लोगों के बिजली बिल जीरो हो जाएंगे. चलिए बताते हैं बिहार सरकार की इस योजना के बारे में और किन लोगों के बिजली बिल हो सकते हैं जीरो.
इन लोगों का बिजली बिल होगा जीरो
विधानसभा चुनावों से पहले बिहार सरकार की ओर से एक और बड़ा ऐलान कर दिया गया है. अब बिहार के लोगों को जल्दी 100 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी. चुनाव से पहले सरकार के फैसले को मास्टर स्ट्रोक कहा जा रहा है. आपको बता दें बिहार सरकार के वित्त विभाग से इस योजना को मंजूरी मिल गई है अब बस कैबिनेट से हरी झंडी मिलना बाकी है.
यह भी पढ़ें: बिहार की पेंशन योजना में किन लोगों को मिल रहे हैं 1100 रुपये? ऐसे करें आवेदन
आपको बता दें बहुत से बिहार में ऐसे परिवार भी हैं. जो महीने भर में 100 यूनिट तक बिजली ही खर्च कर पाते हैं. सरकार के इस फैसले से उन परिवारों का बिजली बिल जीरो हो सकता है. इस योजना के तहत तकरीबन हर महीने 700 रुपये की बचत होगी बचत होगी.
कब लागू होगी योजना?
अगर आप बिहार में रहते हैं और आप इंतजार कर रहे हैं कब यह योजना शुरू होगी. तो आपको बता दें जल्द ही राज्य सरकार की ओर से इसे लागू किया जा सकता हैं. फिलहाल वित्त विभाग से इस योजना को मंजूरी मिल गई है. अब बस कैबिनेट से मंजूरी मिलना बाकी है. जैसे ही कैबिनेट से मंजूरी मिलती है. राज्य भर में यह योजना लागू हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में बिना टिकट यात्रा करने पर क्या मिलती है सजा? ये है नियम
आपको बता दें इस योजना के तहत 100 यूनिट तक बिजली के बिल का खर्च राज्य सरकार उठाएगी. उससे ज्यादा बिल आने पर आपको शुल्क चुकाना होगा. बिहार में शहरी क्षेत्र में पहले 50 यूनिट इस्तेमाल के लिए 7.57 रुपये प्रति यूनिट शुल्क है. और इस लिमिट के बाद 7.96 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली बिल चुकाना होता है.
यह भी पढ़ें: सिनेमा हॉल में पानी की बोतल के साथ क्या-क्या लेकर जा सकते हैं आप, ये रहा जवाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















