गर्मी में आपके घर पर भी आ रहा है खौलता पानी तो तुरंत करें ये काम, नहीं होगी कोई परेशानी
Summer Water Tank Cooling Tips: इन दिनों घर की टंकी में स्टोर पानी खौल रहा है. तो ना हों परेशान इस तरह आप अपने घर की टंकी में स्टोर पानी को गर्म होने से बचा सकते हैं.

Summer Water Tank Cooling Tips: भारत में इन दिनों जमकर गर्मियां पड़ रही हैं. खास तौर पर उत्तर भारत के राज्यों में तो गर्मी ने बहुत बुरा हाल कर रखा है. ऐसे में लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो रहा है. तपते सूरज ने और बढ़ते तापमान ने लोगों के लिए और भी मुश्किलें खड़ीं कर दी हैं. लोगों के घरों की छतों पर रखी हुई पानी की टंकियों में स्टोर पानी भी खौलने लगा है.
चाहे बर्तन धोने के लिए या फिर नहाने के लिए पानी का इस्तेमाल करना काफी परेशानी भरा हो गया है. अगर आप भी इस परेशानी का सामना कर रहे हैं. तो फिर यह खबर आपके लिए है. चलिए आपको बताते हैं किस तरह आप अपने घर की टंकी में स्टोर पानी को गर्म होने से बचा सकते हैं.
टंकी को सीधे धूप से बचाएं
गर्मी के इस मौसम में सूरज की तेज धूप सीधे टंकी पर पड़ती है. और इस वजह से टंकी में जमा पानी गर्म हो जाता है. अगर आप चाहते हैं. कि आपकी पानी की टंकी में जमा पानी गर्म ना हो तो इसके लिए आप टंकी को इंसुलेट कर सकते हैं. यानी आप सीधे सूरज की धूप का प्रभाव टंकी पर आने से रोक सकते हैं.
आप टंकी के आसपास किसी थर्माकोल सीट को लगा सकते हैं. या फिर किसी फोम का इस्तेमाल कर सकते हैं. या टंकी को ढकने के लिए किसी खास तरह के कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे धूप सीधे टंकी पर नहीं पड़ेगी. और पानी ज्यादा गर्म नहीं हो पाएगा.
यह भी पढ़ें: CGHS के नियमों में होने जा रहा है बदलाव, करोड़ों केंद्रीय कर्मचारियों को होगा फायदा
शेड की कर सकते हैं व्यवस्था
आमतौर पर सभी लोगों के घरों में पानी की टंकियां खुले में छत पर रखी होती हैं. लेकिन अगर आप टंकी के लिए किसी शेड की व्यवस्था कर देते हैं. तो धूप टंकी पर नहीं आती. इससे टंकी में स्टोर पानी लंबे समय तक ठंडा बना रहता है. आप किसी टीन का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप शेड के लिए टीन नहीं लग पा रहे. तो फिर आप टंकी के ऊपर जूट की बोरी डाल सकते हैं. या फिर गीला करके कोई मोटा कपड़ा डाल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री जन धन योजना में कौन लोग नहीं हो सकते हैं शामिल, ये नियम जरूर जान लें
देर तक स्टोर ना होने दें पानी
गर्मियों में आप अपनी को बहुत देर तक टंकी में स्टोर ना होने दें. क्योंकि इससे पानी गर्म बना रहेगा. आप उसकी लगातार प्रवाह बनाए रखें. आप दोपहर में पानी की टंकी मत भरें. सुबह या फिर रात में सबमर्सिबल पंप चालू करके पानी की टंकी भरें.
यह भी पढ़ें: बिहार में महिलाओं की लॉटरी! सरकार दे रही है एक लाख रुपये, जानें आपको मिलेंगे या नहीं
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















