विंडो एसी नीचे तो स्प्लिट एसी ऊंचाई पर क्यों लगाते हैं, क्या है इसकी वजह?
AC Using: विंडो एसी कमरे के निचले हिस्से में लगाया जाता है. तो वहीं स्प्लिट एसी ऊपरी हिस्से में लेकिन कभी आपने सोचा है ऐसा क्यों होता है. चलिए आपको बताते हैं इसका जवाब.

AC Using: भारत में इन दिनों गर्मियों का मौसम चल रहा है. खास तौर पर बात की जाए तो उत्तर भारत के राज्यों में इन दोनों गर्मियों का भयंकर प्रकोप पड़ रहा है. तपती धूप और बढ़ते तापमान ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. इस गर्मी की वजह से लोग घर से बाहर भी नहीं निकल पा रहे हैं. बिना एसी के लोगों का गुजारा नहीं हो पा रहा है.
लगभग सभी घरों में एसी नजर आ रहे हैं. कुछ लोग विंडो एसी लगवाते हैं. तो वहीं कुछ लोग स्प्लिट एसी लगवाते हैं. अपनी-अपनी जरूरत के हिसाब से लोग एसी सिलेक्ट करते हैं. विंडो एसी कमरे के नीचे हिस्से में लगाया जाता है. तो वहीं स्प्लिट एसी ऊपरी हिस्से में लेकिन कभी आपने सोचा है ऐसा क्यों होता है चलिए आपको बताते हैं इसका जवाब.
इसलिए ऊपर लगाया जाता है स्प्लिट एसी
स्प्लिट एसी दो पार्ट में होता है एक इंडोर यूनिट एक आउटडोर यूनिट. आउटडोर यूनिट आमतौर पर छत पर लगाया जाता है. जो इंडोर यूनिट कमरे में लगाया जाता है. वह सामान्य तौर पर दीवार की ऊंचाई पर लगाया जाता है. क्योंकि स्प्लिट एसी हवा नीचे की ओर फेंकती है. अगर इसे कमरे में नीचे की ओर लगाया जाए बीच की ओर लगाया जाए.
तो उसकी हवा जमीन की ओर जाएगी बेड तक नहीं पहुंच पाएगी. इसलिए ही स्प्लिट एसी को थोड़ा ऊंचाई पर लगाया जाता है. और इस ऊंचाई पर लगाने में ज्यादा मशक्कत भी नहीं करनी पड़ती. यह काफी हल्का भी होता है. इसे आसानी से ऊपर लगा दिया जा सकता है. स्प्लिट एसी को लगाने के लिए दीवार को ज्यादा तोड़ना फोड़ना नहीं होता.
यह भी पढ़ें: ITR फाइल करने के लिए क्या नया PAN कार्ड बनवाना जरूरी है? जान लीजिए जवाब
विंडो एसी नीचे लगाने की वजह
आपने गौर किया होगा लगभग सभी घरों में विंडो एसी बेड की ऊंचाई जितने लगे होते हैं. इसके पीछे में कारण है कि इसे लगाने के लिए पर्याप्त जगह चाहिए होती है. और खिड़की के आसपास वह जगह मौजूद होती है. सभी कमरों में खिड़कियां कम ऊंचाई पर होती हैं. इसलिए ही इसे नीचे की ओर लगाया जाता है. विंडो एसी सीधी हवा फेंकती है. अगर इसे ऊपर लगाया जाए.
यह भी पढ़ें: कूलर की तरह दिखने वाला एसी खरीदना कितना सही? जान लीजिए अपने काम की बात
तो उसकी हवा ऊपर ज्यादा आएगी और आपके बेड तक कम पाएगी. एक यह भी कारण होता है इसे नीचे लगाया जाता है. विंडो एसी सिर्फ एक यूनिट होती है और एक काफी भारी होती है. इसे ऊपर लगाने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए भी इसे नीचे की ओर लगाया जाता है. ताकि साफ सफाई भी हो सके और कोई प्रॉब्लम आने पर इसे आसानी से उतारा भी जा सके.
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर से यूपी की महिलाओं को मिलेगी बड़ी सौगात, शादी पर ये गिफ्ट देगी सरकार
Source: IOCL























