ऑपरेशन सिंदूर से यूपी की महिलाओं को मिलेगी बड़ी सौगात, शादी पर ये गिफ्ट देगी सरकार
UP Government Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी की महिलाओं को बड़ी सौगात दे दी है. शादी पर अब सरकार की ओर से यह गिफ्ट भी दिया जाएगा.

UP Government Operation Sindoor: 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान में बने हुए टेरर कैंप्स पर एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया. 6 से 7 मई के बीच पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में कुल 9 आतंकी ठिकानों पर भारतीय सशस्त्र वालों की ओर से किए गए इस ऑपरेशन को ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया गया था.
पूरे देश में भारतीय सशस्त्र बलों के इस ऑपरेशन की खूब सराहना हुई. तो देश भर में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भावनात्मक जुड़ाव देखा गया. ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी की महिलाओं को बड़ी सौगात दे दी है. शादी पर अब सरकार की ओर से यह गिफ्ट भी दिया जाएगा. चलिए आपको बताते हैं.
उत्तर प्रदेश की महिलाओं को मिलेगा यह तोहफा
भारतीय सशस्त्र बलों की ओर से किए गए ऑपरेशन सिंदूर में आतंकवाद के ठिकानों को निपटाया गया. इसके बाद पूरे देश में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लोगों में काफी भावनात्मक माहौल देखने को मिला. और उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में उत्तर प्रदेश की महिलाओं को एक खास तोहफा भी दिया जाएगा. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही विवाह योजना में अब महिलाओं को सरकार सिंदूरदान भी देगी. बता दें सरकार की ओर से यह फैसला ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में लिया गया है.
यह भी पढ़ें: बारिश के पानी में डूब गई कार भूलकर भी न करें यह गलती, वरना नहीं मिलेगा इंश्योरेंस
बढ़ाए गए हैं योजना में पैसे
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों को सामूहिक विवाह योजना के तहत अनुदान राशि दी जाती है बता दे पहले इस योजना के तहत शादी करने वाले जोड़ों को 51 हजार रुपए की राशि दी जाती थी. तो वहीं अब उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से इसे बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: बेटी के जन्म से लेकर शादी तक, पूरा खर्चा उठाएगी योगी सरकार- 12वीं पास करते ही खाते में आएंगे 25000
यूपी सरकार की ओर से इस योजना में लाभ लेने के लिए कुछ पात्रताएं तय की गईं हैं. इन पात्रता को पूरा करने वालों को ही लाभ दिया जाता है. योजना से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://kalyansaathi.in/Home/SchemeDetails/6 पर विजिट करें.
यह भी पढ़ें: कूलर की तरह दिखने वाला एसी खरीदना कितना सही? जान लीजिए अपने काम की बात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























