सातों ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के लिए IRCTC ने बनाया तगड़ा पैकेज, बस खर्च करने होंगे इतने रुपये
IRCTC Jyotirlinga Tour Package: आईआरसीटीसी लेकर आया है आपके लिए एक बेहद सुनहरा मौका.आप एक साथ पूरे सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं कितने रूपये का है यह टूर पैकेज.

IRCTC Jyotirlinga Tour Package: हिंदू धर्म में भगवान शिव का बेहद ऊंचा स्थान है. भगवान शिव के करोड़ों उपासक है. जो कि उन्हें अलग-अलग रूप में पूजते हैं. ज्योतिर्लिंग भी भगवान शिव का ही एक स्वरूप है. देश में कुल 12 ज्योतिर्लिंग है. जो कि देश के अलग-अलग राज्यों में हैय कुछ राज्यों में एक से ज्यादा ज्योतिर्लिंग भी है. हिंदु धर्म में आस्था रखने वाले सभी लोगों की ख्वाहिश होती है कि वह इन सभी 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकें.
अगर आपने भी अब तक नहीं किये हैं किसी भी ज्योतिर्लिंग के दर्शन. तो फिर आईआरसीटीसी लेकर आया है आपके लिए एक बेहद सुनहरा मौका आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के साथ आप एक नहीं बल्कि पूरे सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं इस टूर पैकेज के लिए आपको कितने रुपए करने होंगे खर्च.
एक साथ करें सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन
हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले बहुत से लोगों का सपना होता है कि वह अपने जीते जी 12 पवित्र ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर लें. लेकिन सब लोग एक-एक करके अलग-अलग ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने नहीं जा पाते. इसलिए वह इस खोज में होते हैं कि उन्हें कोई ऐसा पैकेज मिल जाए जहां वह एक साथ एक से ज्यादा ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर पाएं. अगर आप भी ऐसा ही कोई टूर पैकेज ढूंढ रहे हैं. तो आईआरसीटीसी आपके लिए लाया एक शानदार टूर पैकेज.
इस टूर पैकेज में आपको एक ही बार की बुकिंग में 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाए जाएंगे. जिनमें आपको उज्जैन के महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, गुजरात के सोमनाथ और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, नाशिक के त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, पुणे के भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, और औरंगाबाद के घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: क्या वाकई दिल्ली में महंगी होने वाली है बिजली? जान लीजिए अपने मतलब की ये बात
कितने रुपये में होगी बुकिंग?
IRCTC का ज्योतिर्लिंग टूर पैकेज 11 अप्रैल से लेकर 22 अप्रैल तक चलेगा. इसमें ऋषिकेश, हरिद्वार, हरदोई, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, शाहजहांपुर, कानपुर, झांसी , उरई और ललितपुर इनमें से किसी भी स्टेशन से बुकिंग करवाई जा सकती है. इस पैकेज में आप कंफर्ट, स्टैंडर्ड और स्लीपर इन तीन श्रेणी में बुकिंग कर सकते हैं.. कंफर्ट श्रेणी में प्रति व्यक्ति किराया 52,200 रुपये होगा. तो वहीं स्टैंडर्ड श्रेणी में प्रति व्यक्ति किराया 39,550 रुपये तय है. इसके अलावा स्लीपर श्रेणी में प्रति व्यक्ति किराया 23,200 रुपये होगा.
यह भी पढ़ें: आने वाली है लाड़ली बहना योजना की किस्त, ऐसे फटाफट चेक कर लें अपना स्टेटस
कैसे होगी बुकिंग?
अगर IRCTC के इस ज्योतिर्लिंग टूर को बुक करना चाहते हैं. तो ऑनलाइन IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर बुक कर सकते हैं. इसके अलावा ऑफलाइन लखनऊ के गोमती नगर में IRCTC ऑफिस से भी बुकिंग हो सकती हैं. 8287930199, 9236391908, 9236391910, 9417105544, 7302821864 इन नंबरों पर काॅल करके पैकेज की जानकारी हासिल की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: राशन कार्ड बनवाने के लिए किन्नरों को कैसे करना होगा अप्लाई? जान लें पूरा प्रोसेस
Source: IOCL





















