किंग कोबरा के बारे में अनजाने फैक्ट्स, कितनी होती है उम्र और क्या हैं इसके राज?
किंग कोबरा दुनिया का सबसे लंबा और जहरीला सांप है. यह 20-25 साल तक जी सकता है और यह अकेला ऐसा सांप है, जो अंडों के लिए घोंसला बनाता है. यह पेड़ पर चढ़, तैर और अन्य सांपों को भी शिकार बना सकता है.

सांपों को लेकर लोगों के मन में अक्सर डर और जिज्ञासा दोनों रहे हैं. खासकर जब बात किंग कोबरा जैसे जहरीले सांप की हो तो डर और बढ़ जाता है. इसकी लंबाई, फन फैलाने की शैली और गहरी गूंजती हुई फुफकार इसे अन्य सांपों से अलग बनाती है. इस सांप के बारे में कई ऐसी बातें हैं जो बहुत कम लोग ही जानते हैं चाहे वह इसकी उम्र हो, शिकार करने का तरीका या फिर इसकी बुद्धिमता. ऐसे में चलिए आज हम आपको बताएंगे कि किंग कोबरा के बारे में कुछ अनजाने फैक्ट्स...जिसकी जानकारी बहुत कम लोगों को है.
कितनी लंबी होती है इसकी उम्र?
किंग कोबरा की औसतन उम्र जंगल में 20 से 25 साल होती है. हालांकि अगर इन्हें कैद में रखा जाए और सही देखभाल, भोजन और इलाज मिले तो यह 30 साल तक भी जी सकते हैं. इसकी उम्र पर एनवायरमेंट, भोजन की उपलब्धता और शिकारी जीवों का असर पड़ता है.
सबसे लंबा जहरीला सांप
किंग कोबरा दुनिया का सबसे लंबा जहरीला सांप होता है. यह ज्यादातर अपने जैसे अन्य सांपों का ही शिकार करता है. जिनमें करैत और अन्य कोबरा शामिल है. यहीं वजह है कि इन्हें अपने भोजन के लिए बहुत संघर्ष नहीं करना पड़ता है.
घोंसला बनाने वाला इकलौता सांप
किंग कोबरा एकमात्र सांप है जो अंडे देने से पहले खुद घोंसला बनाता है. मादा कोबरा, सूखे पत्तों और टहनियां में घोंसला बनाकर अंडों की सुरक्षा करती है और उनके फूटने तक पहरा देती है.
जब खड़ा हो जाता है कोबरा
अगर किंग कोबरा को अपने आस पास खतरा महसूस हो तो किंग कोबरा अपने शरीर का एक तिहाई हिस्सा ऊपर उठा सकता है. इसका फन फैलाना और गहरी गूंज जैसी फुफकार इसे और भी डरावना बना देती है.
तैरने और पेड़ चढ़ने में माहिर
किंग कोबरा न केवल जमीन पर बल्कि पानी में तैरने और पेड़ पर चढ़ने में भी माहिर होता है. यह अपने शिकार के लिए नदी, दलदली इलाकों और जंगलों तक घूमता है.
लंबे समय तक रह सकता है भूखा
किंग कोबरा की पाचन क्रिया इतनी धीमी और कारगर होती है कि एक बार भोजन करने के बाद यह हफ्तों या महीनों तक बिना खाए रह सकता है. इससे वह कठिन परिस्थितियों में भी जीवन रह पाता है.
ये भी पढ़ें: इन देशों पर चाहकर भी टैरिफ नहीं लगा सकते ट्रंप, अमेरिका से नहीं करते एक रुपये का भी कारोबार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























