राजस्थान में इस योजना से हटाए गए हजारों नाम, कहीं आप भी तो नहीं हैं शामिल- ऐसे करें चेक
Rajasthan Food Security Scheme: राजस्थान मे इस योजना से काटे गए हैं हजारों लोगों के नाम. कहीं इन लोगों में आपका नाम भी तो नहीं शामिल. इस तरह करें पता.

केंद्र सरकार देश के लोगों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है. सरकार की अलग-अलग योजनाओं का फायदा देश के अलग-अलग तबकों से आने वाले लोगों को होता है. केंद्र सरकार के अलावा देश के अलग-अलग राज्यों की राज्य सरकारें भी के नागरिकों के लिए अलग-अलग तरह की योजनाएं चलाती हैं.
राजस्थान सरकार की ओर से चलाई जा रही एक योजना में हाल ही में कई लोगों के नाम काटे गए हैं. अगर आप भी राजस्थान से ताल्लुक रखते हैं. और किसी सरकारी योजना में लाभ ले रहे हैं तो जान लीजिए क्यों काटे गए हैं हजारों लोगों के नाम. और कहीं इन लोगों में आपका नाम भी तो नहीं शामिल. जानें पूरी जानकारी.
इस योजना में काट गए हजारों नाम
राजस्थान की फूड सिक्योरिटी स्कीम के तहत लाखों लोगों को सस्ते राशन का फायदा मिलता है. लेकिन हाल ही में इसमें कुछ बड़ा बदलाव हुआ है. सरकार की इस खाद्य सुरक्षा योजना को 1 नवंबर 2023 को शुरू किया गया था. राजस्थान सरकार की ओर से चलाई जा रही इस योजना में लाखों लोगों के नाम कट गए हैं. दरअसल कुछ लोगों ने अपनी स्वेच्छा से नाम हटवाएं हैं.
यह भी पढ़ें: ट्रेन से जाने वाले मुसाफिरों को होगी परेशानी, अगले महीने इस रूट की 16 ट्रेनें रहेंगी कैंसिल, देखें लिस्ट
तो वहीं कुछ लोगों के नाम जानकारी पूरी न होने के चलते और ई केवाईसी ना होने के चलते काटे गए. अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी हैं. तो आपको भी एक बार जरूर चेक कर लेना चाहिए कि आपका नाम अभी भी लिस्ट में है या नहीं. क्योंकि जिनका नाम हट चुका है, उन्हें अब राशन नहीं मिलेगा.
यह भी पढ़ें: खाते में आने वाली है लाडली बहना योजना की अगली किस्त, फटाफट ऐसे चेक करें अपना नाम
ऐसे चेक कर सकते हैं आपका नाम है या हट गया
राजस्थान सरकार की खाद्य सुरक्षा योजना में आपका नाम लाभार्थी के तौर पर जुड़ा है या फिर हटा दिया गया है. यह चेक करने के लिए आप राजस्थान सरकार की खाद एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://food.rajasthan.gov.in/ पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा विभाग के ऑफिस जाकर भी इस बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं. अगर आपका नाम काट दिया गया होगा तो आपको उसकी वजह भी बताई जाएगी. उस काम को पूरा करने के बाद आपका नाम दोबारा योजना में जुड़ जाएगा.
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले ऐसे बनवाएं अपना प्लास्टिक वाला वोटर कार्ड, रखने की नहीं होगी झंझट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























