अगले कुछ दिनों तक रेलवे ने इस रूट की ट्रेनों को किया कैंसिल, देख लें लिस्ट
News Of Train Cancelled In June: भारतीय रेलवे ने अगले कुछ दिनों के लिए कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. तो कई ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया गया है. सफर पर जाने से पहले जरूर चेक कर लें जानकारी.

News Of Train Cancelled In June: देश में रोजाना करोड़ों की संख्या में यात्री एक शहर से दूसरे शहर जाते हैं. इनमें से ज्यादा यात्री ट्रेन के जरिए ही जाते हैं. क्योंकि ट्रेन में काफी सुविधा मिल जाती हैं. जो कि शायद बसों और बाकी संसाधनों में नहीं मिलती. भारत में इन दिनों गर्मियां पड़ रही है और गर्मियों की छुट्टी में लोग हिल स्टेशन जाने का प्लान बनाते हैं. कई लोग पहले से ही ट्रेन की टिकट बुक करवा लेते हैं.
अगर आपने भी कहीं जाने के लिए ट्रेन की टिकट बुक करवा ली है. तो फिर आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि जून के इस महीने में भारतीय रेलवे ने अगले कुछ दिनों के लिए कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. तो वहीं कहीं ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया गया है. इसीलिए सफर पर जाने से पहले जरूर चेक कर लें ट्रेनों की जानकारी.
अगले कुछ दिन कैंसिल रहेंगी यह ट्रेनें
भारतीय रेलवे का नेटवर्क काफी बड़ा है और रेलवे अपने नेटवर्क को और बड़ा करता जा रहा है. जिसके लिए अलग-अलग रेल डिविजनों पर नई-नई रेल लाइन जोड़ी जा रही है. लेकिन रेलवे को इस काम के लिए कई ट्रेनों का संचालन को रोकना पड़ता है. तो उसे बदलना पड़ता है. जिस वजह से यात्री को परेशानी का सामने करना पड़ता है. जून के महीने में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. रेलवे ने झारखंड होकर जाने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. अगर आप भी इस रूट से जाने वाले हैं. तो पहले चेक कर लें इन ट्रेनों की लिस्ट.
यह भी पढ़ें: हर महीने आपको इतने किलो राशन मुफ्त देती है सरकार, जान लीजिए अपने काम की ये बात
- ट्रेन नंबर 58027 खड़गपुर-टाटानगर पैसेंजर 19 जून से 23 जून क कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 58028 टाटानगर-खड़गपुर पैसेंजर 20 जून से 24 जून क कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 68023/68024 झारग्राम-पुरुलिया-झारग्राम मेमू 16 जून से 24 जून क कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 68123/68124 खड़गपुर-टाटानगर-खड़गपुर मेमू 20 जून से 24 जून तक कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 68011 खड़गपुर-टाटानगर मेमू 16 जून से 24 जून तक कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 68014 टाटानगर-खड़गपुर मेमू 16 जून से 24 जून तक कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 12021/12022 हावड़ा-बारबिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस 20 जून, 21 जून, 23 जून और 24 जून को कैंसिल रहेगी.
- ट्रेन नंबर 18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम एक्सप्रेस 22-24 जून तक कैंसिल रहेगी.
यह भी पढ़ें: मेट्रो में खाने का डिब्बा खोलने वाले हो जाएं सावधान, इतने भरना होगा जुर्माना
डायवर्ट होकर चलेगी यह ट्रेनें
- ट्रेन नंबर 15630 सिलघाट टाउन-ताम्बरम एक्सप्रेस 20 जून तक वाया जॉयचंदी पहाड़-आद्रा-मिदनापुर-हिजली रूट डायवर्ट किया गया.
- ट्रेन नंबर 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस वाया सिनी-कांड्रा-चांडिल-आद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर 20 जून और 23 जून को रूट डायवर्ट किया गया.
- ट्रेन नंबर 22892 रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस वाया कोटशिला-राजबेरा-जमुनियाटांड-आद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर 21 जून तक रूट डायवर्ट किया गया.
- ट्रेन नंबर 15930 न्यू तिनसुकिया-ताम्बरम एक्सप्रेस वाया जॉयचंदी पहाड़-आद्रा-मिदनापुर-हिजली 23 जून तक रूट डायवर्ट किया गया.
यह भी पढ़ें: बिना राशन कार्ड के किन योजनाओं का नहीं मिलता है लाभ? जान लीजिए जवाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















