हर महीने आपको इतने किलो राशन मुफ्त देती है सरकार, जान लीजिए अपने काम की ये बात
Ration Card Free Ration: केंद्र सरकार की ओर से देश के तमाम गरीब जरूरतमंद लोगों को फ्री राशन की सुविधा मुहैया करवाई जाती है. चलिए आपको बताते हैं हर महीने लोगों को सरकार कितना फ्री राशन देती है.

Ration Card Free Ration: भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है. सरकार की अलग-अलग योजनाओं का लाभ देश के अलग-अलग लोगों को मिलता है. देश में आज भी कई ऐसे लोग हैं. जो दो वक्त के खाने के मोहताज होते हैं. इन लोगों को भारत सरकार नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत फ्री राशन मुहैया करवाती है.
सरकार इस योजना का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड का होना जरूरी है. देश में करोड़ों लोगों को इस योजना के तहत फ्री राशन दिया जाता है. लेकिन कई लोग ऐसे हैं. जिन्हें आज भी यह नहीं पता कि सरकार की ओर से कितना फ्री राशन दिया जाता है. चलिए आपको बताते हैं हर महीने लोगों को सरकार कितना फ्री राशन देती है.
कितने किलो राशन मिलता है हर महीने?
केंद्र सरकार की ओर से देश के तमाम गरीब जरूरतमंद लोगों को फ्री राशन की सुविधा मुहैया करवाई जाती है. सरकार की ओर से चलाई जा रही इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को हर महीने प्रति व्यक्ति 5 किलो फ्री राशन दिया जाता है. इसमें 3 किलो चावल और 2 किलो गेहूं शामिल होते हैं.
यह भी पढ़ें: किसानों के खाते में दो हजार की जगह आएंगे चार हजार रुपये, जानें कहां मिल रहा है ये डबल पैसा
यह राशन केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध करवाती है. इसके अलावा देश के कई राज्यों की सरकारें भी अलग योजनाओं के तहत अलग से राशन उपलब्ध करवाती हैं.
यह भी पढ़ें: तीन दिन में टोल फीस पर होगा बड़ा फैसला, नितिन गडकरी बोले- अब कोई मुझे टोल मंत्री कहकर नहीं करेगा ट्रोल
किन लोगों मिलता है इस स्कीम का लाभ?
सरकार ने हर योजना की तरह इस योजना में भी कुछ पात्रताएं तय की हैं. केंद्र सरकार की फ्री राशन योजना का लाभ उन परिवारों को मिलता है जिनके पास बीपीएल राशन कार्ड होता है. यानी कि जो गरीब रेखा के नीचे आते हैं. इसके अलावा कुछ राज्यों में अंत्योदय कार्ड धारकों को भी इसका फायदा दिया जाता है.
जिन लोगों के पास अब तक राशन कार्ड नहीं है. वह अपने नजदीकी सरकारी राशन डीलर के पास जाकर इस कार्ड को बनवाने के लिए आवेदन दे सकते हैं. बता दें सरकार की ओर से राशन कार्ड के जरिए सिर्फ राशन की सुविधा का ही लाभ नहीं बल्कि और भी सरकार योजनाओं में लाभ मिलता है.
यह भी पढ़ें: यूपी के किन किसान परिवारों के खाते में आए 5 लाख रुपये, जानें क्या है योगी सरकार की ये योजना
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















