कुकर में खाना बनाते हैं तो इन बातों का रखें खयाल, हो सकता है बड़ा हादसा
Pressure Cooker Safety Tips: अक्सर लोगों के साथ किचन में कुकर का इस्तेमाल करते वक्त हादसा हो जाता है. इसलिए आज हम आपको बताएंगे कुकर का इस्तेमाल करते किन चीजों का ध्यान रखना होता है.

Pressure Cooker Safety Tips: रसोई में बहुत सारे उपकरणों का इस्तेमाल होता है. जिसमें अलग-अलग प्रकार के व्यंजनों को बनाने के लिए अलग-अलग प्रकार के बर्तन लगते हैं. इनमें एक उपकरण है प्रेशर कुकर. यह बड़े ही कमाल का उपकरण है. इसमें तरह-तरह की चीज बनाई जा सकती है. कुकर पर जल्दी और कुशलता से चीजों को पकाने में सक्षम होता है.
स्टीम और प्रेशर के सहारे इसका इस्तेमाल होता है. लेकिन अगर आपने इसका सही इस्तेमाल नहीं किया. तो कुकर के फटने का चांस बन जाता है. जिससे गंभीर नुकसान हो सकता है. यहां तक कि जान भी जा सकती है. चलिए आपको बताते हैं किचन में कुकर का इस्तेमाल करते वक्त आपको किन चीजों का ध्यान रखना होता है. जिससे आप किसी अनहोने हादसे से बच सकते हैं.
कुकर का इस्तेमाल करते वक्त इन चीजों का रखें ख्याल
अक्सर लोग किचन में कुकर का इस्तेमाल करते वक्त कुछ गलतियां कर देते हैं. जिसका उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ जाता है. इस तरह के कई मामलों में प्रेशर कुकर ब्लास्ट हो जाता है. इसलिए जब आप प्रेशर कुकर का इस्तेमाल करें तो पहले उसके दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें. जब आप कुकर में किसी चीज को पकाने जा रहे हो. तो उसे बिल्कुल ऊपर तक ना भरें. कुकर में प्रेशर बनाने के लिए उसमें पानी की भी पर्याप्त जरूरत होती है.
इसके साथ ही आपको कुकर इस्तेमाल करने से पहले यह भी चेक कर लेना है. कहीं उसमें कोई खराबी तो नहीं है. अगर प्रेशर कुकर में कोई लीकेज या खराबी है. तो फिर उसके फटने के चांस बढ़ जाते हैं. आपने कुकर का इस्तेमाल किया होगा तो अक्सर इस चीज को देखा होगा कि उसका ढक्कन अक्सर फंस जाता है. ऐसे में बहुत से लोगों से जबरदस्ती खोलने की कोशिश करते हैं. जो कि नहीं करनी चाहिए इससे एकदम से प्रेशर बाहर आने खतरा रहता है.
कुकर फट जाए तो करें यह काम
सामान्य तौर पर कुकर के फटने के बाद लोगों को ध्यान नहीं रहता कि उन्हें उस वक्त क्या करना चाहिए. सबसे पहले अगर आपके साथ कुकर के ऊपर फटने का कोई हादसा होता है. तो आपको घबराना नहीं है. सबसे पहले आपको गैस स्टोव से गैस बंद कर देनी है. और उसके बाद तुरंत प्रेशर कुकर से दूर है जाना है. इस दौरान आपको प्रेशर कुकर को बिल्कुल नहीं छूना है.
यह भी पढ़ें: Health Insurance: अब एक घंटे में कैसे मिलेगी कैशलेस इलाज की परमिशन, जानें हेल्थ इंश्योरेंस में क्या हुए हैं बदलाव
Source: IOCL























