PM Kisan Nidhi: 24 फरवरी को इन किसानों के खाते में आएंगे 2000 हजार रुपये, इन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ
PM Kisan Yojana News: 24 फरवरी को जारी होगी किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त. इन किसानों को नहीं मिलेगा 19वीं किस्त का लाभ. जानें क्या है इसके पीछे की वजह.

PM Kisan Yojana News: भारत सरकार देश के लोगों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है. अलग-अलग लोगों की जरूरत के हिसाब से सरकार अलग-अलग तरह की योजनाएं लेकर आती है. देश की जनसंख्या का आधा से ज्यादा हिस्सा आज भी खेती और किसानी के जरिए ही अपना जीवन बताता है. इसीलिए सरकार खास तौर पर किसानों के लिए भी बहुत तरह की योजनाएं लेकर आती है. देश के ज्यादातर किसान खेती के जरिए बहुत पैसे नहीं कमा पाते.
इस तरह के सीमांत किसानों को भारत सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जाती है. इसके लिए भारत सरकार ने साल 2018 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी. इस योजना के जरिए सरकार किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है. योजना में अब तक कुल 18 किस्तें जारी की जा चुकी है. अब किसानों को 19वीं किस्त का इंतजार है. इन किसानों को नहीं मिलेगा 19वीं किस्त का लाभ. जानें क्या है इसके पीछे की वजह.
24 फरवरी को मिलेगी 19वीं किस्त
देश के 13 करोड़ से भी ज्यादा किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त यानी 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अगली किस्त जारी होने को लेकर पहले ही जानकारी साझा कर दी है.
उन्होंने बताया कि इसी महीने यानी फरवरी में ही 24 तारीख को किसानों के खाते में 19वीं किस्त के 2000 रुपये भेज दिए जाएंगे. इस किस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जारी करेंगे. बता दें इस किस्त का लाभ कई किसानों को नहीं मिल पाएगा.
यह भी पढ़ें: क्या शहरों में रहने वाले लोग भी उठा सकते हैं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ? जान लें काम की बात
इन किसानों को नहीं मिलेगा फायदा
भारत सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में लाभ ले रहे करोड़ों किसानों को पहले ही इस बारे में सूचना जारी कर दी थी. सभी किसानों को योजना में लाभ लेने के लिए ई केवाईसी करवाना जरूरी होगा. जो किसान ई केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा नहीं करवाएंगे उन्हें लाभ मिलने में दिक्कत आ सकती है.
यह भी पढ़ें: चौराहे पर लगे कैमरे में तो नहीं कटा आपका चालान, ऐसे कर सकते हैं खुद से चेक
इसीलिए उन किसानों की किस्त के पैसे अटक सकते हैं. जिन्होंने ई केवाईसी नहीं करवाई. और जिन किसानों के खाते में डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर की सुविधा बंद है. उनकी भी अगली किस्त अटक के चांस है. बता दें अगली किस्त जारी होने से पहले किसानों को अपने यह सभी काम पूरे करवाने जरूरी हैं.
यह भी पढ़ें: 1 रुपये में हजारों का फायदा देती है केंद्र सरकार की यह योजना, किसानों के लिए काम की बात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























