किसान निधि के नाम पर आपके पास भी तो नहीं आया फर्जी लिंक, खाली हो जाएगा खाता; ये रही ऑफिशियल वेबसाइट
PM Kisan Yojana Fraud: किसान योजना की असली वेबसाइट की तरह दिखने वाली फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को ठगा जा रहा है. जान लें कौनसी है ऑफिशियल वेबसाइट. नहीं तो हो सकता है नुकसान.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का फायदा देशभर के करोड़ों किसानों को मिल रहा है. सरकार की ओर से हर साल किसानों को इस योजना के तहत 6000 रुपये दिए जाते हैं. अब तक योजना में कुल 19 किस्तें भेजी जा चुकी हैं. किसानों को अब योजना की 20वीं किस्त का इंतजार. जैसे ही किसान योजना में अगली किस्त आनी होती है. वैसे ही सोशल मीडिया पर फ्रॉड एक्टिव हो जाते हैं.
लोगों को किसान योजना से जुड़े फर्जी मैसेज भेजते हैं. और इन फर्जी लिंक पर क्लिक करते ही खाते से पैसे साफ हो जाते हैं. आपको बता दें फ्रॉड करने वाले लोगों ने किसान योजना की असली वेबसाइट की तरह दिखने वाली फर्जी वेबसाइट बना देते हैं, जिससे ठगी का पता भी नहीं चलता. चलिए आपको बताते हैं कौन सी असली वेबसाइट ताकि आपके साथ ना हो पाए ठगी.
किसान योजना में फर्जी वेबसाइट के जरिए फ्राॅड
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वालों ने एक और तरीका निकाल लिया है. अब फ्राॅड करने वाले वॉट्सऐप और एसएमएस के जरिए किसानों को मैसेज भेज रहे हैं. जिनमें किस्त चेक करने या बोनस मिलने का दावा किया जाता है. इन मैसेज में एक फर्जी लिंक होता है. जो असली वेबसाइट जैसा दिखता है.
यह भी पढ़ें: पासबुक अपडेट से लेकर कैश विड्रॉल तक, बैंक वसूल रहे हैं ग्राहकों से इतना चार्ज
किसान जैसे ही उस लिंक पर क्लिक करते हैं. उनसे आधार, बैंक और दूसरी पर्सनल जानकारी मांगी जाती है. इसके जरिए न सिर्फ उनके खातों से पैसे उड़ाए जा सकते हैं, बल्कि फोन हैक होने का भी खतरा होता है. कृषि मंत्रालय ने भी ऐसे मैसेज से सावधान रहने और सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट का इस्तेमाल करने की सलाह दी है.
यह है योजना की ऑफिशियल वेबसाइट
अगर आपको फ्रॉड से बचना है तो सबसे पहले यह जान लें कि पीएम किसान योजना की सिर्फ एक ही ऑफिशियल वेबसाइट है जो कि www.pmkisan.gov.in है. अगर किसी मैसेज, लिंक या कॉल में यह एड्रेस न दिखे तो उसे बिल्कुल न खोलें. कई फर्जी वेबसाइटें असली जैसी दिखती हैं.
यह भी पढ़ें: सस्ते प्रोडक्ट के नाम पर आप भी तो नहीं हो रहे ठगी का शिकार, जानिए फ्रॉड से बचने के लिए किन बातों का रखें ध्यान
लेकिन वह फ्राॅड करने के लिए होती है. सरकार ने साफ हिदायत दी है कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और कोई भी निजी जानकारी न भरें. असली अपडेट सिर्फ इसी वेबसाइट या @pmkisanofficial सोशल मीडिया हैंडल से ही मिलेगी.
फर्जीवाड़े को लेकर यहां करें शिकायत
अगर किसी कॉल या मैसेज में आपसे आधार नंबर. बैंक डिटेल या ओटीपी मांगा जाए. तो कोई जानकारी शेयर न करें. इस तरह के फर्जीवाड़े की शिकायत आप पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 155261. या 011-24300606 पर कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: कहीं आपका क्रेडिट या डेबिट कार्ड तो नहीं हो गया स्किमिंग का शिकार, ऐसे कर सकते हैं पता?
Source: IOCL























