पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त आने से पहले निपटा लें ये जरूरी काम, नहीं होगी परेशानी
PM Kisan Yojana News: पीएम किसान योजना में अब किसानों को 20वीं किस्त का इंतजार है. 20वीं किस्त के आने से पहले पूरे करवाने चाहिए यह काम. नहीं तो अटक सकते है आपको मिलने वाले पैसे.

PM Kisan Yojana News: भारत में करोड़ों की संख्या में किसान रहते हैं. देश की आधी से ज्यादा आबादी का हिस्सा किसान ही है. भारत सरकार भी किसानों के हितों का पूरा ख्याल रखती है. आंकड़ों के आधार पर बात की जाए तो देश की 50% से ज्यादा आबादी खेती और किसानी करती है. देश में कई किसानों ऐसे हैं जो खेती के जरिए किसान बहुत ज्यादा पैसे नहीं कमा पाते.
इसलिए इन किसानों को सरकार की ओर से आर्थिक लाभ दिया जाता है. जिसके लिए भारत सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना चलाई है. योजना में अब तक कुल 19 किस्तें भेजी जा चुकी हैं. अब किसानों को 20वीं किस्त का इंतजार है. 20वीं किस्त के आने से पहले पूरे करवाने चाहिए यह काम. नहीं तो अटक सकते है आपको मिलने वाले पैसे.
यह काम करवाना सबसे जरूरी
किसान योजना में लाभ ले रहे सभी किसानों को भारत सरकार की ओर से ई-केवाईसी करवाने को लेकर हिदायत जारी कर दी गई है. लेकिन योजना में लाभ ले रहे किसानों में बहुत से किसान ऐसे भी हैं. जिन्होंने अब तक की केवाईसी नहीं करवाई है. बता दें अगर किसान योजना में लाभ लेते रहना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: आने वाली है लाड़ली बहना योजना की किस्त, ऐसे फटाफट चेक कर लें अपना स्टेटस
तो 31 मई तक ई केवाईसी करवाना बहुत जरूरी है. जो भी किसान ई केवाईसी नहीं करवाएंगे योजना से उसका नाम कट जाएगा. अगर आपने अब तक की केवाईसी नहीं करवाई है. तो फिर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन ही इस काम को पूरा कर सकते हैं.
फार्मर रजिस्ट्री भी जरूरी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में लाभ ले रहे हैं. बहुत से किसानों ने फार्मर रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है. अगर आप भी इन किसानों की लिस्ट में शामिल है. तो फिर आपको मिलने वाला लाभ रुक सकता है. आपको बता दें महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्यों में अभी बहुत सी तादाद में किसानों ने फॉर्म रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है. आप ऑनलाइन अपने राज्य की कृषि वेबसाइट पर जाकर यह काम कर सकते हैं. या फिर आप इस विभाग जाकर यह काम करवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: एसी चलाते वक्त इस चीज का करें इस्तेमाल, बिजली बिल में होगी हजारों की बचत
आधार सीडिंग भी जरूरी
आपको बता दें भारत सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं. उनका लाभ लेने के लिए लाभार्थियों के बैंक खातों में आधार सीडिंग होना जरूरी है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में लाभ ले रहे किसानों के लिए भी यह नियम लागू है. अगर आपके भी बैंक खाते में अबतक आधार सीडिंग नहीं हुई है. तो जल्द से जल्द इस काम को पूरा करवा लें.
यह भी पढ़ें: क्या वाकई दिल्ली में महंगी होने वाली है बिजली? जान लीजिए अपने मतलब की ये बात
टॉप हेडलाइंस

