किसान सम्मान निधि की किस्त जारी होने से पहले जरूर कर लें ये काम, नहीं तो अटक जाएगा पैसा
PM Kisan Yojana 20th Installment: किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जल्द जारी होने वाली है. किस्त पाने से पहले किसानों को एक जरूरी काम करना होगा वरना पैसा अटक सकता है. जानें पूरी डिटेल.

देश में करोड़ों की संख्या में किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ लेते हैं. इस योजना के तहत सरकार की ओर से साल भर में 6000 रुपये दिए जाते हैं. सरकार तीन किस्तों में यह पैसे भेजती हैं. अब तक इस योजना की कुल 19 किस्तें जारी हो चुकी हैं. अब लाभार्थी किसानों को 20वीं किस्त जारी होने का इंतजार है.
जिसे लेकर देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से तारीख का ऐलान कर दिया गया है. अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ लेते हैं. तो फिर अगली किस्त जारी होने से पहले इस काम को पूरा कर लें. नहीं तो फिर अटक सकते हैं आपकी किस्त के पैसे.
किसान इस काम को करवा लें पूरा
सरकार की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली यानी 20वीं किस्त जारी होने वाली है. ऐसे में किसानों को अगली किस्त पाने के लिए एक जरूरी काम समय रहते करवाना होगा. वरना खाते में रुपये अटक सकते हैं. सरकार की तरफ से साफ निर्देश हैं कि लाभार्थियों की जानकारी पूरी तरह अपडेट होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: बैन मांझा बेचने पर मिलती है इतनी सजा, घर से उठाकर ले जाती है पुलिस
कई किसानों ने अबतक ई-केवाईसी नहीं करवाई है. आपको बता दें सरकार की ओर से इस काम को करवाने के लिए किसानों को काफी समय से सूचनाएं दी जा रही हैं. लेकिन बावजूद इसके अब तक बहुत से किसानों ने यह काम नहीं करवाया है. अगर आपने भी जल्द से जल्द नहीं करवाया यह काम. तो फिर अगली किस्त के पैसे अटक सकते हैं.
कैसे करवाएं ई-केवाईसी?
ई-केवाईसी करवाने के लिए आप pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं. वहां e-KYC ऑप्शन पर क्लिक करें. फिर अपना आधार नंबर डालें और सर्च करें. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. उसे दर्ज करें और सबमिट करें. अगर मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है या OTP नहीं आ रहा. तो नजदीकी CSC सेंटर जाएं. वहां बायोमेट्रिक के जरिए ई-केवाईसी करवाई जा सकती है.
यह भी पढ़ें: कितने दिन पेंशन नहीं निकालने पर सरकार आपको मृतक मान लेती है, क्या है नियम?
कब जारी होगी किस्त?
देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारिक तौर पर बताया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त 2 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जारी करेंगे. इसलिए जरूरी है कि किसान किस्त जारी होने से पहले अपने खाते में जुड़े सभी काम पूरी करवा लें.
यह भी पढ़ें: सड़क पर निकलने से पहले जरूर चेक कर लें गाड़ी के टायरों का प्रेशर, सर्विस सेंटर वाले नहीं बताते यह बात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























