इस योजना में किसानों को मिलती है पेंशन, जान लीजिए कैसे करना होता है आवेदन?
किसानों के लिए शुरू हुई एक खास योजना बुढ़ापे में सहारा देती है. इसमें शामिल होकर हर महीने पेंशन पा सकते हैं. जान लें क्या है इस योजना में आवेदन की प्रक्रिया.

देश की बड़ी आबादी किसान तबके से आती है. लेकिन देश में आज भी हर किसान आर्थिक रूप से संपन्न नहीं है. उम्र बढ़ने पर खेतों में मेहनत कम हो जाती है और इनकम भी घटती जाती है. ऐसे समय में सहारे की ज़रूरत पड़ती है. इसी ज़रूरत को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना शुरू की है. इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर महीने पेंशन दी जाती है,
ताकि बुढ़ापे में उनका जीवन बिना बड़ी आर्थिक चिंता के चल सके. किसानों के लिए यह बड़ी लाभकारी और महत्वपूर्ण स्कीम है. जो खासतौर पर देश के छोटे और सीमांत किसानों के लिए बनाई गई है. इसमें कितनी पेंशन मिलती है और आवेदन की प्रक्रिया क्या है. चलिए आपको बताते हैं पूरी जानकारी.
किसानों को कितनी मिलती है पेंशन?
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत पात्र किसान को 60 साल की उम्र पूरी होने पर 3 हजार रुपये मंथली पेंशन मिलती है. यानी साल भर में उन्हें 36 हजार रुपये की तय रकम दी जाती है. यह पेंशन किसानों को उनके जीवनयापन में सहारा देती है और बुढ़ापे में आर्थिक दिक्कतों को कम करती है.
यह भी पढ़ें: ट्रेन के सफर में अगर की ये गलतियां तो झेलनी पड़ जाएगी मुश्किल, जान लें नियम
आपको बता दें इस योजना में शामिल होने के लिए किसान को अपनी उम्र और उम्र की सीमा से जुड़ी कुछ जरूरी शर्तें पूरी करनी होती हैं. उसी के आधार पर उनकी पेंशन तय होती है. इसमें मंथली 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक प्रीमियम के जमा करने पड़ते हैं.
क्या है आवेदन की प्रक्रिया?
किसान मानधन योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले किसान को अपने आधार कार्ड, बैंक पासबुक और एज सर्टिफिकेट लेकर नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर जाना होगा. यहां उनका आधार आधारित रजिस्ट्रेशन किया जाता है. रजिस्ट्रेशन के समय किसान को तय योगदान राशि हर महीने जमा करनी होती है.
यह भी पढ़ें: सेकेंड हैंड मोबाइल ले रहे हैं तो हो जाएं सावधान, ऐसे चेक करें कहीं चोरी का तो नहीं है फोन
जो उनकी उम्र पर निर्भर करती है. यानी जितनी जल्दी योजना में आवेदन होगा उतना ही कम प्रीमियम होगा. बता दें योजना में सरकार भी किसान के जितनी ही राशि जमा करती है. जिसके बाद फिर 60 साल की उम्र से उन्हें हर महीने 3 हजार रुपये की पेंशन मिलने लगती है.
यह भी पढ़ें: आधार में एक साथ कई जानकारी करवानी है सही, तो जान लीजिए किफायती तरीका
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























