आधार में एक साथ कई जानकारी करवानी है सही, तो जान लीजिए किफायती तरीका
आधार कार्ड में बदलाव कराना आम बात है, लेकिन कई लोग इसे महंगा और झंझट भरा समझते हैं. सही तरीका अपनाएं तो समय और पैसे दोनों की बचत हो सकती है. जान लीजिए तरीका.

आधार कार्ड आज हमारी पहचान का सबसे अहम दस्तावेज बन चुका है. बैंक से लेकर सरकारी योजना तक हर जगह इसकी जरूरत पड़ती है. लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि इसमें लिखी कुछ जानकारी गलत हो जाती है या फिर बदलनी पड़ती है. नाम, एड्रेस, डेट आफ बर्थ या मोबाइल नंबर जैसी डिटेल्स अपडेट करना जरूरी हो जाता है. कई बार लोग सोचते हैं कि हर बदलाव के लिए अलग-अलग बार जाना होगा.
और हर बार फीस भी देनी पड़ेगी. ऐसे में टाइम और पैसा दोनों खर्च होते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर एक साथ कई जानकारियां अपडेट करनी हों. तो इसके लिए एक आसान और किफायती तरीका मौजूद है. चलिए आपको बताते हैं क्या है इसके लिए प्रोसेस और कितनी होगी फीस.
ऐसे करवाएं एक साथ सब चीजें अपडेट
UIDAI की ओर से आधार अपडेट करवाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ऑप्शन दिए जाते हैं. हालांकि इसके लिए कुछ नियम भी हैं. अगर आपको नाम या एड्रेस जैसी बेसिक जानकारी बदलनी है. तो इसे आप ऑनलाइन करवा सकते हैं. इसके लिए सिर्फ आधार पोर्टल पर लॉगिन करके अपडेट रिक्वेस्ट डालनी होती है. वहीं डेट आफ बर्थ, बायोमेट्रिक या अपनी फोटो जैसी जानकारी बदलने के लिए आपको आधार सेवा केंद्र पर जाना जरूरी है.
यह भी पढ़ें:सेकेंड हैंड मोबाइल ले रहे हैं तो हो जाएं सावधान, ऐसे चेक करें कहीं चोरी का तो नहीं है फोन
वहां जाकर आपको फॉर्म लेना होगा और आपको जो जो चीज अपडेट करवानी है उसे चीज पर ठीक कर देना होगा. यानी आप एक ही अपॉइंटमेंट में एक साथ सारी जानकारी ठीक करवा सकते हैं इसके लिए आपको बार-बार आधार सेंटर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
फीस और टाइम दोनों बचेगा
आधार अपडेट कराने के लिए UIDAI ने एक फीस तय की . नॉर्मली आपको हर अपडेट पर 50 रुपये फीस देनी होती है. लेकिन अगर आप एक साथ कई जानकारी अपडेट कराते हैं तो फीस केवल एक बार ली जाती है. इससे आपका पैसा बच जाता है. साथ ही अलग-अलग बार जाने की बजाय एक बार में सभी बदलाव होने से समय की भी बचत होती है.
यह भी पढ़ें: घर खरीदें या रेंट पर रहें? दोनों में पैसा बचाने के लिए क्या है सही कॉन्सेप्ट
आधार सेवा केंद्र पर आपको सिर्फ जरूरी दस्तावेज ले जाने होते हैं और अधिकारी उसी दिन प्रक्रिया पूरी कर देते हैं. कई लोग यही नहीं जानते और छोटे-छोटे बदलावों के लिए बार-बार जाते रहते हैं. सही तरीका अपनाने से न सिर्फ काम आसान होता है बल्कि पूरा प्रोसेस किफायती भी साबित होता है.
यह भी पढ़ें: पब्लिक प्लेस में आप भी खूब बनाते हैं रील? पुलिस कर सकती है गिरफ्तार ; जान लीजिए नियम
Source: IOCL























