अब चलती ट्रेन में भी निकाल सकते हैं कैश, इस ट्रेन के यात्रियों को मिलेगी ATM की सुविधा
ATM Service In Running Train: भारतीय रेलवे की ओर से ट्रेन में एटीएम की व्यवस्था मिलेगी. यात्री जरूरत पड़ने पर चलती हुई ट्रेन से निकाल सकेंगे पैसे. जानें कौनसे यात्री कैश निकाल पाएंगे.

ATM Service In Running Train: जब आप को कैश की जरूरत होती है. तो आप एटीम जाकर एटीएम कार्ड की मदद से कैश निकाल लेते हैं. जब आप ट्रेन से कहीं सफर पर जाते हैं. तो अपने साथ कैश रख कर चलते हैं. ताकि ट्रेन में आपको अगर कुछ खाने-पीने के लिए लेना हो. तो आप खरीद सकें. क्योंकि अक्सर ट्रेन में नेटवर्क नहीं आते.
और ऐसे में आपको कैश देकर चीजें खरीदनी पड़ती है. इसलिए ट्रेन के सफर के दौरान कैश जरूरी होता है. लेकिन अब घर से कैश रखकर चलने की जरूरत नहीं होगी. क्योंकि भारतीय रेलवे की ओर से ट्रेन में एटीएम की व्यवस्था मिलेगी. यात्री जरूरत पड़ने पर चलती हुई ट्रेन से निकाल सकेंगे कैश. क्या है रेलवे की यह नई सुविधा. किस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्री कैश निकाल पाएंगे. चलिए आपको बताते हैं.
पंचवटी एक्सप्रेस में मिल रही है एटीएम की सुविधा
भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेलवे व्यवस्था है. और रेलवे नए-नए इनोवेशन करता रहता है. हाल ही में भारतीय रेलवे की ओर से चलती हुई ट्रेन में एटीएम की सुविधा दी जा रही है. यानी अब यात्री चलती हुई ट्रेन से कैश निकाल सकेंगे.
यह भी पढ़ें: गांव में बिजनेस शुरू करने के लिए बेस्ट है यह स्कीम, सरकार भी करती है मदद, बन जाएंगे मालामाल
भारतीय रेलवे की ओर से नासिक से मनमाड और मुंबई के बीच चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस में एटीएम की यह सर्विस शुरू की गई है. बता दे पंचवटी एक्सप्रेस के एसी कोच में एटीएम को लगाया गया है. इस कोच के यात्रियों को फिलहाल यह सुविधा मिल रही है. इस ट्रेन को फास्ट कैश एक्सप्रेस भी कहा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: लड़की बहिन योजना में शामिल महिलाओं को लगा बड़ा झटका, जानें अब क्यों मिलेंगे महज 500 रुपये
बाकी ट्रेनों में शुरू की जा सकती है सुविधा
बता दें बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ओर से पंचवटी एक्सप्रेस में एटीएम की सर्विस दी जा रही है. भुसावल रेल डिवीजन की ओर से सुविधा को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च किया गया है. बता दें इस रूट के बीच में कुछ जगहों पर एटीएम की सर्विस में रुकावट आई थी. जहां नेटवर्क को लेकर इशू था. लेकिन बाकी जगहों पर एटीएम सही से काम कर रह था. सेक्सेसफुल ट्रायल होने के बाद भारतीय रेलवे की ओर से इस सुविधा को और भी ट्रेनों में शुरू किया जा सकता है. ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को एटीएम की सुविधा मिल सके.
यह भी पढ़ें: हर जगह पैन कार्ड की कॉपी देना हो सकता है खतरनाक, ऐसे खाली हो सकता है बैंक अकाउंट

