ऑपरेशन सिंदूर के बाद रेलवे हाई अलर्ट पर, ब्लैकआउट-इमरजेंसी से कई ट्रेनों की चाल पर ब्रेक, देखें लिस्ट
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तकरार के बीच इंडियन रेलवे ने अपने कर्मियों को जरूरी निर्देश दिए हैं. इसके अलावा रेलवे ने स्थिति को देखते हुए कई ट्रेनें रद्द भी की हैं.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच रेलवे कर्मचारियों को एक अहम चेतावनी जारी की गई है. रेलवे बोर्ड ने सभी कर्मचारियों को सतर्क करते हुए कहा है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां भारतीय सैन्य ट्रेनों की जानकारी जुटाने की कोशिश कर सकती हैं. इसके साथ ही ब्लैकआउट-इमरजेंसी की स्थिति को देखते हुए भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं तो कुछ ट्रेनों को री-शेड्यूल भी किया गया है. आइए देखते हैं लिस्ट...
रेलवे बोर्ड की ओर से जारी एक संदेश में साफ तौर पर कहा गया है कि पाकिस्तानी एजेंसियों के एजेंट फोन कॉल के जरिए रेलवे अधिकारियों से सैन्य ट्रेनों की गोपनीय जानकारी हासिल करने की कोशिश कर सकते हैं. ऐसे किसी भी कॉल या बातचीत से दूर रहने और तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं.
कर्मचारियों को दिए गए सुरक्षा निर्देश
अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स को लेकर रहें सतर्क
सैन्य ट्रेनों से जुड़ी कोई भी जानकारी किसी को न दें
किसी भी संदिग्ध कॉल या संपर्क की तुरंत रिपोर्ट करें
निर्धारित संचार प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें
रेल सेवाएं प्रभावित
इसके अलावा रेल यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर है. उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से जानकारी दी गई है कि ब्लैकआउट और आपातकालीन परिस्थितियों की वजह से कुछ रेल सेवाएं प्रभावित होंगी. इन हालातों के चलते ना सिर्फ कई ट्रेनें रद्द की गई हैं बल्कि कुछ के समय में भी बदलाव किया गया है. ऐसे में अगर आप 9 मई 2025 को यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो जरा सोच समझ लें. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि सुरक्षा कारणों से रेल संचालन में परिवर्तन किया गया है. ब्लैकआउट की स्थिति और इमरजेंसी व्यवस्थाओं के चलते रेलवे को कुछ रेलगाड़ियों को अस्थायी रूप से रद्द और कुछ को री-शेड्यूल करना पड़ा है.
9 मई 2025 को नहीं चलेंगी ये ट्रेनें
- गाड़ी संख्या 14895 - भगत की कोठी से बाड़मेर रद्द
- गाड़ी संख्या 14896 - बाड़मेर से भगत की कोठी रद्द
- गाड़ी संख्या 04880 - मुनाबाव से बाड़मेर रद्द
- गाड़ी संख्या 54881 - बाड़मेर से मुनाबाव रद्द
देर से चलेंगी ये ट्रेनें
- गाड़ी संख्या 14807 - जोधपुर से दादर एक्सप्रेस, 9 मई को जोधपुर से 05:10 की जगह 08:10 बजे रवाना होगी (3 घंटे की देरी).
- गाड़ी संख्या 14864 - जोधपुर से वाराणसी सिटी एक्सप्रेस, 9 मई को जोधपुर से 08:25 की जगह 11:25 बजे चलेगी (3 घंटे की देरी).