पाकिस्तान जिंदाबाद से लेकर झंडा फहराने तक, ऐसा करते ही तुरंत गिरफ्तार हो सकते हैं आप
Waving Pakistani Flag Is Punishable: भारत में पाकिस्तान जिंदाबाद कहने से लेकर पाकिस्तान का झंडा लहराने तक का काम करते हैं. इन कामों के लिए आपको तुरंत गिरफ्तार किया जा सकता है.

Waving Pakistani Flag Is Punishable: दुनिया के हर देश में उसकी संप्रभुता को कायम रखने के लिए कुछ नियम बनाए गए होते हैं. जो हर बाहर से आने वाले विदेशी नागरिक और उस देश में रह रहे नागरिकों को मानने होते हैं. अगर कोई किसी भी तरह से इन नियमों को तोड़ता है और उनकी अनदेखी करता है. तो ऐसे में कार्रवाई की जा सकती है. पाकिस्तान और भारत के संबंध अच्छे नहीं है.
दोनों देशों के बीच हालात बुरे से बदतर हैं. हाल ही में पाकिस्तान की कुछ आतंकवादियों ने कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला भी किया है. आप अगर भारत में पाकिस्तान जिंदाबाद कहने से लेकर पाकिस्तान का झंडा लहराने तक यह का काम करते हैं. इन कामों के लिए आपको तुरंत गिरफ्तार किया जा सकता है. चलिए बताते हैं पूरी खबर.
पाकिस्तान जिंदाबाद कहा तो होगी गिरफ्तारी
आपको बता दें भारत एक संप्रभुता वाला देश है. जो कि संविधान के तहत चलता है. लेकिन आप भारत की एकता अखंडता और संप्रभुता को खतरे में डालने वाला कोई काम नहीं कर सकते. ना ऐसी कोई बात कह सकते हैं. ना आप पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा सकते हैं. और ना ही आप पाकिस्तान का झंडा फहरा सकते हैं. ना आप इस तरह का बयान दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें: इस राज्य में नहीं मिलता है आयुष्मान भारत योजना का लाभ, जानें कैसे होता है मुफ्त इलाज
जो जो भारत की एकता और अखंडता पर सवाल उठता हो. ऐसा होने पर पुलिस आपको में गिरफ्तार कर सकती है. और आपके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. अगर सोशल मीडिया पर भी आप पाकिस्तान के समर्थन में कोई पोस्ट करते हैं. तब भी आप पर कार्रवाई हो सकती है.
यह भी पढ़ें: मंईयां सम्मान योजना में कभी नहीं कटेगा आपका नाम, बस करना होगा ये काम
इन धाराओं के तहत केस हो सकता है दर्ज
आपको बता दें पहले अगर कोई भारत की एकता, अखंडता और संप्रभुता के खिलाफ किसी तरह का बयान या कोई ऐसा काम करता था. तो उसे राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार कर लिया जाता था. इसके लिए आईपीसी की धारा 124A के तहत कार्रवाई होती थी. लेकिन अब भारत में आईपीसी की जगह भारतीय न्याय संहिता यानी बीएनएस लागू कर दी गई है. अब इस तरह के मामले में बीएनएस धारा 150 के तहत कार्रवाई हो सकती है. जिसमें मौखिक, लिखित या डिजिटल सभी प्रारूप शामिल हैं. ऐसे में 7 साल तक की सजा और जुर्माना भी हो सकता है. अपराध की गंभीरता को देखकर इस सजा को बढ़ाया भी जा सकता है.
यह भी पढ़ें: नागरिकता साबित करनी है तो ये दो डॉक्यूमेंट होंगे जरूरी, नहीं तो दिल्ली पुलिस कर सकती है गिरफ्तार
Source: IOCL





















