सफर से पहले सावधान! टोल महंगा, जानिए किस हाईवे पर कितना चार्ज लगेगा, ये रही List
Toll Price Hike 2025: अब हाइवे और एक्सप्रेसवे पर सफर करने के लिए आपको जेब ढीली करनी होगी. एनएचएआई ने पूरे देश में हाइवे और एक्सप्रेसवे के टोल चार्जेस में 5 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है.

New Toll Charges: नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने पूरे देश में संचालित किए जाने वाले हाइवे और एक्सप्रेसवे के टोल चार्जेस में औसत 4 से 5 फीसदी का इजाफा कर दिया है, इसकी वजह महंगाई के कारण बढ़ती लागत को समायोजित करना था.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह समायोजन एनएचएआई की वार्षिक समीक्षा का हिस्सा है, जो थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति के साथ टोल दरों को संरेखित करता है और अतिरिक्त आय से हाइवे रखरखाव और विस्तार परियोजनाओं को सहायता मिलेगी.
एनएचएआई के नोटिफिकेशन के अनुसार...
- दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सराय काले खां से मेरठ जाने वाली कार और जीप के लिए एक तरफ का टोल अब 165 रुपए से बढ़कर 170 रुपए हो जाएगा.
- गाजियाबाद से मेरठ जाने के लिए टोल 70 रुपए से बढ़कर 75 रुपए हो जाएगा.
- इस मार्ग पर हल्के वाणिज्यिक वाहनों और बसों को प्रति ट्रिप 275 रुपए देने होंगे, जबकि ट्रकों को 580 रुपए देने होंगे.
- NH-9 पर छिजारसी टोल प्लाजा पर कारों के लिए टोल 170 रुपए से बढ़कर 175 रुपए हो जाएगा, हल्के वाणिज्यिक वाहनों को 280 रुपए जबकि बसों और ट्रकों को 590 रुपए देने होंगे.
लखनऊ से गुजरने वाले हाइवे-
- लखनऊ से होकर गुजरने वाले हाइवे पर यात्रा करने वाले मोटर चालकों को, जिनमें राज्य की राजधानी को कानपुर, अयोध्या, रायबरेली और बाराबंकी से जोड़ने वाले हाइवे भी शामिल हैं, हल्के वाहनों के लिए प्रति चक्कर 5 से 10 रुपए अतिरिक्त देने होंगे.
- भारी वाहनों को 20 से 25 रुपए अतिरिक्त देने होंगे.
- इसके अतिरिक्त, अब कारों के लिए मासिक पास की कीमत 930 रुपए से बढ़कर 950 रुपए हो जाएगी.
- कैब के लिए यह राशि 1225 रुपए से बढ़कर 1255 रुपए हो जाएगी.
- हल्के मोटर वाहनों और मिनी बसों के लिए एक तरफ का टोल 120 रुपए से बढ़कर 125 रुपए हो जाएगा.
दिल्ली-जयपुर हाईवे
- दिल्ली-जयपुर हाईवे पर खेड़की दौला टोल प्लाजा पर निजी कारों और जीपों के लिए टोल वही रहेगा, लेकिन बड़े वाहनों पर प्रति ट्रिप 5 रुपए की बढ़ोतरी होगी.
- कारों के लिए मासिक पास की कीमत अब 930 रुपए से बढ़कर 950 रुपए हो जाएगी और वाणिज्यिक कारों और जीपों के लिए यह राशि 1225 रुपए से बढ़कर 1255 रुपए हो जाएगी.
- हल्के मोटर वाहनों और मिनी बसों के लिए सिंगल-ट्रिप टोल 120 रुपए से बढ़कर 125 रुपए हो जाएगा.
बता दें कि भारत के नेशनल हाइवे नेटवर्क पर लगभग 855 प्लाजा हैं, जिनमें से 675 सरकार के द्वारा फंडिंड हैं, जबकि लगभग 180 प्लाजा निजी ऑपरेटरों द्वारा मैनेज किए जाते हैं.
यह भी पढ़ें-
चार धाम यात्रा: 4 दिन में शुरू होगी केदारनाथ पैदल मार्ग पर आवाजाही, मात्र 3 KM से हटानी है बर्फ
टॉप हेडलाइंस

