नवरात्रि पर क्या आज शराब की बिक्री है बंद, जानें होटल,रेस्टोरेंट और बार में शराब मिलेगी या नहीं
Navratri Dry Day Or Not: क्या नवरात्रि के दौरान शराब की बिक्री बंद होती है. क्या नवरात्रि पर ड्राई डे रहता है होटल रेस्टोरेंट और बार कहीं पर भी शराब नहीं मिलती. तो चलिए आपको बताते हैं इस बारे में.
Navratri Dry Day Or Not: आज यानी 3 अक्टूबर से नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. पूरे देश में शारदीय नवरात्र को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. यह त्यौहार 9 दिन चलता है. और हर एक दिन अलग माता के अग रूप को समर्पित होता है. 3 अक्टूबर से शुरू हुआ नवरात्रि का यह त्यौहार 12 अक्टूबर तक चलेगा. नवरात्रि के त्योहार के साथ काफी आस्था और भावनाएं जुड़ी होती हैं.
इसलिए इसमें सनातन धर्म में कुछ चीज वर्जित मानी गई है. जिनमें शराब और नाॅन वेज शामिल है. ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल भी आता है. क्या नवरात्रि के दौरान शराब की बिक्री बंद होती है. क्या नवरात्रि पर ड्राई डे रहता है होटल, रेस्टोरेंट और बार कहीं पर भी शराब नहीं मिलती. तो चलिए आपको बताते हैं इस बारे में.
नवरात्रि पर नहीं है ड्राई डे
आपको बता दें आज 3 अक्टूबर है और पूरे देश में नवरात्रि मनाई जा रही है. बहुत से लोग नवरात्रि के दिनों में व्रत रखते हैं. शराब को छूना भी इन दिनों हिंदू धर्म में वर्जित है. इसीलिए कई लोग के मन में यह सवाल होता है. क्या नवरात्रि के दिन ड्राई डे है. अगर आपका भी यही सवाल है तो फिर आपको बता दें ऐसा नहीं है.
यह भी पढ़ें: इन बच्चियों का सुकन्या खाता हो सकता है बंद, ये नया नियम जरूर जान लें आप
नवरात्रि का दिन ड्राई डे नहीं है. हालांकि 3 अक्टूबर को हर जगह शराब नहीं मिल रही है. मसलन हरियाणा में चुनावों के चलते 3-5 अक्टूबर तक शराब की बिक्री पर रोक लगाई गई है. जिससे कानून व्यवस्था बनी रहे.
यह भी पढ़ें: मुफ्त राशन का लालच देकर ले रहे लोगों का आधार कार्ड, फिर सीधे चीन से आ रहा कॉल- नए तरीके का फ्रॉड
इन दिनों रहेगा ड्राई डे
3 से 5 अक्टूबर: हरियाणा में चुनाव होने हैं इसी के चलते तीन अक्टूबर से लेकर 5 अक्टूबर तक शराब की बिक्री नहीं होगी. यह दिन हरियाणा में ड्राई डे घोषित किए गए हैं.
8 अक्टूबर: इस दिन महाराष्ट्र में ड्राई डे रहेगा. महाराष्ट्र में 2 अक्टूबर से अल्कोहल प्रोहिबिशन सप्ताह शुरू हुआ था. इसका आखिरी दिन 8 अक्टूबर को खत्म होगा.
12 अक्टूबर यानी दशहरा: दशहरा भारत में बड़ी धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन भगवान राम ने रावण पराजित किया था. इस दिन का काफी धार्मिक महत्व है. इसीलिए 12 अक्टूबर को भी ट्राई करेगा.
17 अक्टूबर: 17 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती मनाई जाती है. महर्षि वाल्मीकि ने रामायण को लिखा था. इसीलिए इस दिन को ड्राई डे घोषित किया गया है.
यह भी पढ़ें:खाते में नहीं पहुंचे पीएम किसान योजना के दो हजार रुपये तो ऐसे पता लगाएं कारण