कब लगेगी 2025 की दूसरी लोक अदालत, चालान के अलावा यहां किन-किन चीजों से मिलती है राहत?
2025 की लोक अदालत को लगने में अब बस कुछ ही दिन का वक्त बचा है. जानकारी के मुताबिक, 10 मई, 2025 को लोक अदालत लगेगी. इससे पहले आपको मामला निपटाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.

Lok Adalat 2025 Date: अगर आप अपनी गाड़ी के चालान, बैंक के नोटिस, जमीनी विवाद या अन्य छोटे-मोटे विवादों से परेशान हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. जल्द ही राष्ट्रीय लोक अदालत 2025 का आयोजन होने वाला है. ऐसे में आप यहां ट्रैफिक चालान से लेकर छोटे-मोटे मामलों को निपटारा करवा सकते हैं. हालांकि, लोक अदालत लगने से पहले आपको रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.
लोगों की सहूलियत के लिए सरकार की ओर से हर कुछ समय बाद लोक अदालत लगाई जाती है, जिसमें कई विवादों को निपटाया जाता है. इसमें छोटे-मोटे ट्रैफिक चालान से लेकर बैंक विवाद, जमीनी विवाद भी शामिल होते हैं. अगर आप भी ऐसी किसी समस्या से परेशान हैं तो लोक अदालत का सहारा ले सकते हैं. बता दें, लोक अदालत लगने से पहले इसके रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाते हैं.
कब लगने वाली है लोक अदालत
2025 की लोक अदालत को लगने में अब बस कुछ ही दिन का वक्त बचा है. जानकारी के मुताबिक, 10 मई, 2025 को लोक अदालत लगेगी. इससे पहले आपको मामला निपटाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपने जो टाइम चुना है, उस टाइम आप लोक अदालत पहुंचना होगा, जहां मामले का निपटारा किया जा सकता है. 10 मई को लगने वाली लोक अदालत में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको पास अब सिर्फ 12 दिन का समय बचा है.
ये चालान होंगे माफ
अगर आप लंबे समय से ट्रैफिक चालान से परेशान हैं तो इनका निपटारा भी लोक अदालत में कराया जा सकता है. हालांकि, लोक अदालत में सीट बेल्ट, रेड लाइट जंप, हेलमेट को लेकर कटे हुए चालान का ही निपटारा किया जाता है. अगर आपका कोई पेंडिंग चालान एक्सीडेंट की वजह से कटा है या फिर नशे में ड्राइव की वजह चालान कटा है तो ऐसे चालानों की सुनवाई लोक अदालत में नहीं की जाती है. बता दें, लोक अदालत में छोटे-मोटे चालानों को या तो माफ कर दिया जाता है, या फिर मामूली रकम भरकर इनका निपटारा किया जाता है.
यह भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे ने इतने दिनों के लिए कैंसिल की इस रूट की ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट
Source: IOCL
























