मंईयां सम्मान योजना: महिलाओं के खाते में आने वाले हैं 5000 रुपए, चेक कर लें अपना नाम
खास बात यह है कि इस बार झारखंड सरकार 2500 नहीं, बल्कि 5000 रुपये महिलाओं के खाते में भेजेगी. जानकारी के मुताबिक, महिलाओं के खाते में अप्रैल व मई, दो महीने की राशि 5000 रुपये एक साथ भेजी जाएगी.

Maiya Samman Yojana: झारखंड की महिलाओं का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. मंईयां सम्मान योजना के तहत मिलने वाली धनराशि की किस्त जल्द ही उनके खाते में पहुंचने वाली है. सरकार की ओर से मंईयां सम्मान योजना की किस्त के लिए बजट आवंटित कर दिया गया है, जिसके बाद दो से तीन दिन में राशि महिलाओं के खातों में भेज दी जाएगी. खास बात यह है कि इस बार झारखंड सरकार 2500 नहीं, बल्कि 5000 रुपये महिलाओं के खाते में भेजेगी. जानकारी के मुताबिक, महिलाओं के खाते में अप्रैल व मई, दो महीने की राशि 5000 रुपये एक साथ भेजी जाएगी.
इसके साथ ही झारखंड की सरकार सरकार ने मंईयां सम्मान योजना से जुड़ी शिकायतों का समाधान करने के निर्देश भी प्रशासन को दिए हैं. महिलाओं से भी कहा गया है कि योजना का लाभ पाने के लिए सभी शर्तों को अनिवार्य रूप से पूरा कर लें, जिससे खाते में धनराशि ट्रांसफर होने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े. महिलाओं से आधार सीडिंग, ई-केवाईसी स्टेटस भी चेक करने की अपील की गई है. ऐसे में बहुत सी महिलाओं को डर है कि कहीं उनका नाम योजना से कट तो नहीं गया. चलिए जानते हैं मंईयां सम्मान योजना में कैसे चेक कर सकते हैं अपना नाम और क्या-क्या शर्तें हैं जरूरी.
ऐसे करा सकते हैं आधार सीडिंग
मईयां सम्मान योजना का लाभ पाने के लिए सभी पात्र महिलाओं को आधार सीडिंग करना जरूरी है. आधार सीडिंग में आपको अपने बैंक खाते को आधार से लिंक कराना जरूरी है. इसके लिए आप बैंक में जाकर आधार सीडिंग फॉर्म भर सकते हैं. ग्राम पंचायत स्तर पर भी कैंप लगाए जा रहे हैं.
ई-केवाईसी भी है जरूरी
मंईयां सम्मान योजना का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी भी जरूरी है. इसके लिए सरकार की ओर से कैंप भी लगाए जा रहे हैं. अगर आपने भी अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है तो जल्द करा लें. ई-केवाईसी न होने पर योजना का पैसा आपके खाते में नहीं आएगा.
ऐसे चेक करें अपना नाम
अगर आपका नाम मंईयां सम्मान योजना की लिस्ट में नहीं है तो आपके खाते में पैसा नहीं आएगा. अपना नाम चेक करने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अपने खाते की जरूरी जानकारी दर्ज करे. मोबाइल पर ओटीपी आएगा, जिसे वेरिफाई करें. अगर आपका नाम लिस्ट में है तो स्टेटस दिख जाएगा.
यह भी पढ़ें: ITR फाइलिंग के लिए पैन का आधार से लिंक होना जरूरी, मुसीबत में पड़ने से पहले जान लें चेक करने का तरीका
Source: IOCL





















