मंईयां सम्मान योजना में कभी नहीं कटेगा आपका नाम, बस करना होगा ये काम
Maiya Samman Yojana Benefits: अलग-अलग वजहों से मंईयां सम्मान योजना में लाभ ले रहीं कई महिलाओं के नाम भी काटे गए हैं. योजना में नहीं कटे आपका नाम तो उसके लिए आपको करना होगा यह काम.

Maiya Samman Yojana Benefits: भारत सरकार देश के लोगों के लिए बहुत सारी योजना चलाती है. सरकार की अलग-अलग योजनाओं का लाभ देश के अलग-अलग लोगों को मिलता है. केंद्र सरकार के अलावा देश के अलग-अलग राज्यों के राज्य सरकार है अभी अपने-अपने प्रदेश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती हैं. बात की जाए तो झारखंड सरकार की ओर से भी अपने प्रदेश की महिलाओं को लाभान्वित करने के लिए कई योजना चलाई जाती हैं.
साल 2024 में हेमंत सोरेन सरकार ने मंईयां सम्मान योजना योजना शुरू की थी. प्रदेश की लाखों महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है. लेकिन अलग-अलग वजहों से योजना में लाभ ले रहीं कई महिलाओं के नाम भी काटे गए हैं. योजना में नहीं कटे आपका नाम तो उसके लिए आपको करना होगा यह काम.
यह काम करवाना होगा
मंईयां सम्मान योजना में लाभ लेने के लिए सरकार ने कुछ पात्रताएं तय की हैं. इन पात्रताओं को पूरा करने वालों महिलाओं को ही लाभ मिलता है. बता दें जिन महिलाओं ने अपने फार्म का सत्यापन नहीं करवाया है. उन महिलाओं का नाम योजना में लाभ की लिस्ट से काट दिया जाएगा. इसलिए महिलाओं को यह काम करना जरूरी होगा. जिन भी महिलाओं को ने अबतक यह काम नहीं करवाया. उन्हें यह काम पूरा करवाना होगा. इसके जानकारी के लिए आप योजना से जुड़े सबंधित अधिकारी से भी बात कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: कितने रुपये में और कैसे मिलती है 0001 या 9999 जैसी VVIP नंबर प्लेट? जानें इन्हें हासिल करने का तरीका
आधार कार्ड लिंक जरूरी
बहुत सी महिलाएं जो योजना में लाभ ले रही है. लेकिन अभी भी कुछ महिलाएं ऐसे ही जिन्होंने अपने बैंक खाते से अपना आधार लिंक नहीं करवाया है. इन महिलाओं के खाते में योजना के पैसे अटक सकते हैं. इसलिए यह काम भी करवाना जरूरी है. अगर यह काम नहीं करवाया तो फिर अप्रैल महीने की राशि खाते में नहीं पहुंच पाएगी.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में बुजुर्गों को मिलने लगा आयुष्मान कार्ड, 70+ वाले कैसे उठा सकते हैं लाभ? यहां जानिए पूरा प्रोसेस
इस के अलावा अगर योजना में आपका डाटा मिसमैच है. यानी अगर आपके दस्तावेज में अलग जानकारी दर्ज है. और योजना में जानकारी दर्ज है. तो फिर आपको लाभ नहीं मिलेगा. आप बैंक जाकर बड़ी आसानी के साथ अपने खाते से आधार कार्ड लिंक करवाते हैं.
यह भी पढ़ें: कब लगेगी 2025 की दूसरी लोक अदालत, चालान के अलावा यहां किन-किन चीजों से मिलती है राहत?