महतारी वंदन योजना में ऐसे जुड़वा सकते हैं अपना नाम, ये है पूरा प्रोसेस
Mahtari Vandan Yojana: अगर अबतक आपका नाम महतारी वंदन योजना में नहीं जुड़ा है. तो जान लीजिए इसके लिए क्या होगी प्रोसेस. चलिए आपको बताते हैं इसकी पूरी जानकारी.

देश के अलग-अलग राज्यों की सरकारें अपने नागरिकों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती हैं. इनमें कुछ योजनाएं खास तौर पर महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने और समाज में उनकी भागीदारी बढ़ाने के मकसद से शुरू की जाती हैं. ऐसी ही एक योजना है छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना. इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है.
यानी साल भर में कुल 12000 रुपये दिए जाते हैं. सरकार ने योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ पात्रताएं तय की हैं. सिर्फ उन्हीं महिलाओं को इसका फायदा मिलेगा जो इन शर्तों को पूरा करती हैं. अगर आप भी पात्र हैं तो आप आसानी से इस योजना में अपना नाम जुड़वा सकती हैं. चलिए आपको बताते हैं इसका पूरा तरीका.
कैसे जुड़वाएं इस योजना में अपना नाम?
अगर आपका नाम अबतक महतारी वंदन योजना में नहीं जुड़ा है. तो इसके लिए सबसे पहले अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र या ग्राम पंचायत कार्यालय में जाना होगा. वहां से आवेदन फॉर्म लेकर उसमें मांगी गई सभी जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी. इसके साथ ही मांगे गई दस्तावेजों की फोटो कॉपी जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड फॉर्म के साथ अटैच करके फार्म जमा कर देना होगा.
यह भी पढ़ें: जलेबी या समोसा खाने पर कहां लिखी होगी चेतावनी, क्या दुकान पर लगाना होगा बोर्ड?
इसके बाद आपके आवेदन की जांच पूरी होने के बाद आपका नाम योजना की सूची में शामिल कर दिया जाएगा. आवेदन की स्थिति की जानकारी आप ग्राम पंचायत या आंगनबाड़ी केंद्र से हासिल कर सकते हैं.
इन महिलाओँ को मिलता है लाभ
महतारी वंदन योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं महिलाओं को दिया जाता है जो सरकार की तय शर्तों को पूरा करती हैं. इस योजना का फायदा छत्तीसगढ़ राज्य की स्थायी निवासियों को ही मिलता है. योजना में लाभ के लिए महिला की उम्र 21 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए. जिन महिलाओं को पहले से किसी और सरकारी योजना का लाभ मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: आज से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार OTP जरूरी, जानें क्या होगी नई बुकिंग प्रोसेस
उन्हें भी इस योजना का फायदा मिल सकता है, बशर्ते वह सभी पात्रताएं पूरी करती हों. आवेदन करते समय महिला के पास आधार कार्ड, बैंक खाता और निवास प्रमाण पत्र होना जरूरी है. पात्रता के साथ महिलाओं के साथ सभी जरूरी दस्तावेज भी होने जरूरी है.
यह भी पढ़ें: यूपी सरकार की नई योजना से खत्म हो जाएगी सिलेंडर की जरूरत? जानें जवाब

