15 सितंबर से महिलाओं के खाते में आएंगे 10 हजार रुपये, लेकिन इस चीज के बिना नहीं मिलेगा पैसा
15 सितंबर से बिहार की महिलाओं के खातों में 10 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. लेकिन इस योजना में फायदा लेने के लिए महिलाओं को यह जरूरी शर्त पूरी करना अनिवार्य होगा.

15 सितंबर से बिहार की महिलाओं के लिए एक खास योजना की शुरुआत होने जा रही है. सरकार की ओर से लाई गई इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में सीधे 10 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. लेकिन यह फायदा सिर्फ उन्हीं को मिलेगा जो तय शर्तों को पूरा करेंगे. मुख्यमंत्री जल्द ही इसकी गाइडलाइन जारी करेंगे. जिसके बाद आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी.
ग्रामीण विकास विभाग ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है और 7 सितंबर से इसका पहला चरण लागू किया जा रहा है. इस योजना को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह है. क्योंकि इसे आर्थिक मजबूती और रोजगार बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. लेकिन आपको बता दें योजना में लाभ लेने के लिए महिलाओं के पास यह चीज होनी जरूरी है. इसके बिना लाभ नहीं मिलेगा.
बिना इसके चीज के नहीं मिलेगा लाभ
बिहार सरकार की महिला रोजगार इस योजना का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड होना सबसे ज़रूरी है. बिना आधार कार्ड के कोई भी महिला न तो रजिस्ट्रेशन कर पाएगी और न ही खाते में 10 हजार रुपये का लाभ मिल सकेगा. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह आधार से जुड़ी रहेगी. ताकि लाभ सीधे सही व्यक्ति तक पहुंचे और किसी तरह की गड़बड़ी न हो. इसलिए जिन महिलाओं के पास अभी आधार कार्ड नहीं है. उन्हें पहले इसे बनवाना होगा. आधार कार्ड की जानकारी रजिस्ट्रेशन के समय मांगी जाएगी और उसी के आधार पर खाते में पैसा ट्रांसफर होगा.
यह भी पढ़ें: इन लोगों को मिलता पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ, जान लें आपका नाम शामिल है या नहीं
कल से रजिस्ट्रेशन शुरू
7 सितंबर यानी कल से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. शहरी क्षेत्र की महिलाएं इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगी. इसके लिए अलग पोर्टल तैयार किया जा रहा है. जहां आधार नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. वहीं ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया रखी गई है. उन्हें अपने आवेदन जीविका के संकुल स्तरीय संघ के पास जमा करने होंगे.
यह भी पढ़ें: UPS में सिर्फ पेंशन नहीं, मिलते हैं इतने सारे फायदे; जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ
इसके बाद ग्राम संगठन की विशेष बैठक में पात्र महिलाओं से फार्म लिए जाएंगे. फिर जीविका की प्रखंड परियोजना इकाई इन आवेदनों को एमआईएस पोर्टल पर अपलोड करेगी. सभी आवेदनों की जांच जिला इकाई करेगी और सब कुछ सही पाए जाने पर सीधे महिलाओं के बैंक खाते में 10 हजार रुपये की राशि भेज दी जाएगी.
इस दिन मिलेगी पहली किस्त
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं को 10 हजार रुपये सीधे बैंक खाते में मिलेंगे. ग्रामीण विकास विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है और 7 सितंबर से इसकी शुरुआत होगी. पहली किस्त 15 सितंबर से महिलाओं के खाते में भेज दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: पीएम उज्ज्वला योजना में इन महिलाओं को मिलता है फ्री गैस सिलेंडर, आवेदन के लिए ये डाॅक्यूमेंट जरूरी
Source: IOCL
























