क्या लाइसेंस वाली पिस्तौल की फोटो पोस्ट करने से भी हो सकती है जेल? ये है नियम
Rules For Posting Weapon Photos: अगर आपने सोशल मीडिया पर अपने लाइसेंसी हथियार या लाइसेंसी पिस्तौल का फोटो डाला है. तो ऐसे में खड़ी हो सकती है मुश्किलें. जाना पड़ सकता है जेल. जान लें नियम.

Rules For Posting Weapon Photos: एक समय था जब हथियार लोग अपनी सुरक्षा के लिए रखते थे. लेकिन अब लोग शक्ति प्रदर्शन के लिए हथियार रखते हैं. इतना ही नहीं हथियार के साथ हवा बाजी की जाती है. बहुत से लोग सोशल मीडिया पर हथियार के फोटो भी डालते हैं. कोई हाथ में पिस्तौल पकड़े हुए फोटो डालता है. तो कोई कांधे पर राइफल टांगे हुए फोटो डालता है. तो कहीं कोई कारतूस के साथ फोटो डालता है.
लेकिन ऐसा करना काफी मुश्किल है खड़ी कर सकता है. कई लोगों को मानना होता है कि सिर्फ अवैध हथियारों का फोटो डालने पर ही कार्रवाई हो सकती है. अगर कोई अपने लाइसेंसी हथियार या लाइसेंसी पिस्तौल का फोटो डालता है तो ऐसा कुछ नहीं होगा. लेकिन आपको बता दें अगर आप ऐसा सोचते हैं. तो आप गलत है. जान लें हथियार के फोटो डालने को लेकर क्या है नियम. नहीं तो जाना पड़ सकता है जेल.
लाइसेंस वाली पिस्तौल की फोटो पोस्ट करने से भी हो सकती है जेल?
बहुत से ऐसे लोग होते हैं. जिन्हें हवा बाजी करना पसंद होता है. जिन्हें सोशल मीडिया पर हथियार लहराना काफी मजा देता है. उन्हें लगता है कि उनके पास हथियार रखने का लाइसेंस है तो वह पूरी दुनिया को इस बात की सूचना देंगे कि उनके पास हथियार है और सोशल मीडिया पर अपने हथियार के फोटो पोस्ट करेंगे. लेकिन आपको बता दें ऐसा करना कानून का उल्लघंन है.
यह भी पढ़ें: स्कूटी या बाइक चलाते ही इन लोगों का हो सकता है 25 हजार का चालान, बिल्कुल न करें ये गलती
अगर कोई अपने लाइसेंस वाली पिस्तौल का फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करता है. तो न सिर्फ उसकी पिस्तौल का लाइसेंस रद्द हो जाएगा. बल्कि उसे जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है. बता दें ऐसा करना आर्म्स एक्ट 1959 और आर्म्स रूल्स 2016 के नियमों का उल्लघंन माना जाता है.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ के लिए वेटिंग में है टिकट तो क्या फिर भी ट्रेन में चढ़ सकते हैं आप? जान लीजिए नियम
इन मौकों पर रद्द हो सकता है लाइसेंस
बता दें अगर किसी ने एक बार हथियार का लाइसेंस ले लिया है. तो उसे उसके लिए बनाए गए नियमों के का पालन करना होता है. कोई अगर नियमों को तोड़ता है. उसका लाइसेंस रद्द किया जा सकता है. अगर किसी ने झूठी जानकारी देकर या किसी जानकारी को छिपाकर लाइसेंस बनवाया है. तो लाइसेंस को रद्द किया जा सकता है. इसके अलावा अगर प्रशासन को लगता है कि किसी का बंदूक या पिस्टल लाइसेंस पब्लिक सेफ्टी के लिए जरूरी है. तो भी लाइसेंस रद्द किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: पीएम किसान योजना में आवेदन करने वाले इन लोगों को होना होगा निराश, इस वजह से रुकेगा पैसा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















